मप्र-छग,राजस्थान,तेलंगाना और मिजोरम में एक साथ चुनाव की तैयारी,दिसंबर में पूरी होगी चुनाव प्रक्रिया

मप्र-छग,राजस्थान,तेलंगाना और मिजोरम में एक साथ चुनाव की तैयारी,दिसंबर में पूरी होगी चुनाव प्रक्रिया

  •  
  • Publish Date - September 13, 2018 / 02:53 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

नई दिल्ली। केंद्रीय चुनाव आयोग छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव एक साथ करा सकता है। इन पांचों राज्यों में चुनाव प्रक्रिया दिसंबर के दूसरे सप्ताह तक पूरी हो सकती है।

पढ़ें-सर्जिकल स्ट्राइक का सीक्रेट, तेंदुए का मल और पेशाब साथ ले गए थे कमांडो

चुनाव आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को कहा कि पुराने चुनावी कार्यक्रम को देखते हुए छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान हो सकता है, जबकि अन्य राज्यों में एक चरण में ही मतदान कराया जा सकता है। चुनाव आयोग ने तेलंगाना में विधानसभा चुनाव कराने की तैयारियां तेज करते हुए तीन दिन पहले ये घोषणा की थी कि 8 अक्टूबर को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होगी।

पढ़ें-कैदी के हमले से घायल हवलदार की मौत, थाने में दो पुलिसकर्मियों पर आरोपी ने किया था हमला

तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव ने पिछले दिनों विधानसभा भंग करने की सिफारिश कर दी थी। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मिजोरम में इस साल के अंत तक चुनाव होने हैं। लिहाजा तेलंगाना में इन्हीं राज्यों के साथ चुनाव कराए जा सकते हैं।

 

 

वेब डेस्क, IBC24