UP News : अतीक अहमद का शूटर बल्ली पंडित चढ़ा पुलिस के हत्थे, झोले में भरकर ले जा रहा था बम

माफिया अतीक अहमद का ‘शूटर’ बल्ली पंडित गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - March 28, 2024 / 08:28 PM IST,
    Updated On - March 29, 2024 / 12:07 AM IST

प्रयागराज। UP News उत्तर प्रदेश की प्रयागराज पुलिस ने माफिया अतीक अहमद गिरोह के ‘शार्प शूटर’ बल्ली पंडित उर्फ सुधांशु त्रिपाठी को बृहस्पतिवार को खुल्दाबाद थानाक्षेत्र में एडीसी ग्राउंड के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि बल्ली पंडित खुल्दाबाद थाने में पंजीकृत एक मुकदमे में वांछित था। एक व्यापारी से हर महीने दो लाख रुपये की रंगदारी मांगने के लिए उसके खिलाफ हाल में खुल्दाबाद थाने में भादंसं की धारा 386 (मृत्यु का भय दिखाकर रंगदारी मांगना) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

Read More : #FACEtoFACEMadhyaPradesh: MP में लोकसभा चुनाव का बज चुका बिगुल, चल रहा ‘धमकी’ वाला प्रचार.. क्या ऐसे बनेगी सरकार? 

पुलिस के मुताबिक, माफिया अतीक अहमद गिरोह के सदस्य रहे बल्ली पंडित के पास से एक तमंचा (315 बोर), दो कारतूस, 10 देशी बम और 2590 रुपये नकद बरामद किए गए। बरामदगी के आधार पर इस मुकदमे में भादंसं की धाराएं 411/504 और हथियार कानून की धाराएं 3//25 और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धाराएं 4/5 जोड़ी गई हैं।

Read More : Road Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे दुकानदारों को कुचला, दो लोगों की मौत 

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बल्ली पंडिता का पुराना आपराधिक इतिहास है और उसके खिलाफ प्रयागराज के विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड में भी बल्ली पंडित के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। उमेश पाल हत्याकांड सहित 100 से अधिक आपराधिक मामलों में नामजद अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पिछले वर्ष 15 अप्रैल को प्रयागराज के काल्विन अस्पताल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वहीं अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, गुड्डू मुस्लिम, अशरफ की पत्नी जैनब सहित कई अभियुक्त फरार हैं।