#FACEtoFACEMadhyaPradesh: MP में लोकसभा चुनाव का बज चुका बिगुल, चल रहा 'धमकी' वाला प्रचार.. क्या ऐसे बनेगी सरकार? | #mppoliticalcrisis

#FACEtoFACEMadhyaPradesh: MP में लोकसभा चुनाव का बज चुका बिगुल, चल रहा ‘धमकी’ वाला प्रचार.. क्या ऐसे बनेगी सरकार?

#mppoliticalcrisis: MP में लोकसभा चुनाव का बज चुका बिगुल, चल रहा 'धमकी' वाला प्रचार.. क्या ऐसे बनेगी सरकार?

Edited By :   Modified Date:  March 29, 2024 / 11:55 AM IST, Published Date : March 28, 2024/10:03 pm IST

#mppoliticalcrisis: भोपाल। MP में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है… और इसका अंदाजा आप नेताओं के बयान से लगा सकते हैं। कांग्रेस की तरफ से सेल्फ गोल किया है। कांग्रेस के विधायक वीर सिंह भूरिया ने.. तो दूसरी तरफ छिंदवाड़ा में CM डॉ मोहन यादव के बयान और बीजेपी विधायक अजय विश्नोई का एक ट्वीट भी सुर्खियों में है।

Read more: Chaitra Navratri 2024: इस दिन से शुरू होगी चैत्र नवरात्रि, जानें घटस्थापना का शुभ मुहूर्त और दुर्गापूजा की महत्वपूर्ण तिथियां…

चुनाव जब-जह नजदीक होते हैं। कांग्रेस का कोई न कोई नेता एक ऐसा बयान देता है जिससे न सिर्फ कांग्रेस को नुकसान होता है बल्कि उनके इन्हीं बयानों का हवाला देकर बीजेपी पूरे चुनाव में कांग्रेस को कटघरे में खड़ा कर देती है। इस बार ये सेल्फ गोल किया है कांग्रेस के विधायक वीर सिंह भूरिया ने.. कह रहे हैं कि कांग्रेस का वोट काटने वालों के हाथ काट देंगे।

दरअसल वीर सिंह भूरिया ने ये बयान तब दिया जब वो रतलाम झाबुआ सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया की मौजूदगी में प्रचार कर रहे थे। बवाल बढ़ा तो कांग्रेस ने भूरिया के इस बयान से किनारा कर लिया और अब चुनाव आयोग के निर्देश पर भूरिया के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गयी है। बीजेपी नेता ये कह रहे हैं कि कांग्रेस का चरित्र कभी बदल नहीं सकता।

ऐसा नहीं है कि बवाल सिर्फ कांग्रेस में ही मचा हुआ है। बीजेपी में भी नयी ज्वाइनिंग को लेकर सियासत गरमा गई है। दरअसल जबलपुर के पाटन से कांग्रेस के पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी के बीजेपी ज्वाइन करते ही मौजूदा विधायक अजय विश्नोई भड़क गए हैं। विश्नोई ने ट्वीट के जरिए एक ऑडियो शेयर कर दिया है जिसमें निलेश अवस्थी क्या कह रहे हैं आप भी सुनिए।

Read more: Hostel Superintendent Suspended: आदिवासी छात्रावास अधीक्षक सस्पेंड, इस वजह से कलेक्टर ने की कार्रवाई… 

#mppoliticalcrisis: इधर CM डॉ मोहन यादव ने छिंदवाड़ा में कमलनाथ को कोसते-कोसते ये कह दिया कि कमलनाथ में ही नहीं। छिंदवाड़ा में ही गड़बड़ है। अब इसी का जरिए देकर कांग्रेस छिंदवाड़ा का अपमान करने का हवाला दे रही है। तो कुल मिलाकर चुनावी रणभेरी बज चुकी है। चुनाव प्रचार में वार-पलटवार के दौरान अभी कई और बयान सामने आएंगे, जिससे सुर्खियां बननी तय है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers