कश्मीर पर हमला केंद्र शासित प्रदेश में बहुसंख्यक समुदाय को अन्य से अलग करने का प्रयास है:लोन

कश्मीर पर हमला केंद्र शासित प्रदेश में बहुसंख्यक समुदाय को अन्य से अलग करने का प्रयास है:लोन

  •  
  • Publish Date - October 9, 2021 / 07:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

श्रीनगर, नौ अक्टूबर (भाषा) पीपुल्स कांफ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन ने शनिवार को कहा कि कश्मीर में हालिया हमलों की घटनाएं केंद्र शासित प्रदेश में जानबूझकर बहुसंख्यक समुदाय को अन्य से अलग करने का प्रयास हैं।

अल्पसंख्यकों पर हमले की निंदा करते हुए लोन ने कहा कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन के पास यादृच्छिक प्रतिक्रिया का सहारा लेने का अवसर नहीं है।

लोन ने कहा, ” अल्पसंख्यक समुदाय को हिंसक रूप से निशाना बनाने का प्रयास किया जा रहा है। बहुसंख्यक समुदाय को जानबूझकर अन्य से अलग करने के लिए प्रयास किया जा रहा है और इसकी पहचान इससे होती है कि एक चरमपंथ समूह इसमें संलिप्त है। बहुसंख्यक समुदाय और अति चरमपंथियों में फर्क किया जाना महत्वपूर्ण है जोकि मुट्ठी भर हैं। ऐसे लोग इस जमीन और यहां के लोगों के लिए अभिशाप हैं।”

उन्होंने कहा, ” ऐसे लोगों ने बहुसंख्यक समुदाय को भी नहीं बख्शा है और वे लगातार ऐसे लोगों की भी हत्याएं कर रहे हैं और लगातार निशाना बना रहे हैं, जोकि उनके नजरिए से इत्तेफाक नहीं रखते हैं।”

लोन ने दुख की इस घड़ी में एकजुट रहने और दृढ़ता से खड़े रहने की आवश्यकता पर बल दिया।

भाषा शफीक दिलीप

दिलीप