ग्रेटर नोएडा में बारात पर हमला, छह लोग घायल
ग्रेटर नोएडा में बारात पर हमला, छह लोग घायल
नोएडा, 24 जनवरी (भाषा) जिले के दादरी क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते बारातियों पर हमला किया गया, जिसमें छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
घटना शुक्रवार रात को उस समय हुई जब बारात गौतमबुद्ध नगर जिले के दनकौर इलाके के जगनपुर गांव से रामपुर फतेहपुर गांव पहुंची।
पुलिस के मुताबिक, हमला जगनपुर गांव के दो परिवारों के बीच लंबे समय से जारी विवाद के कारण हुआ।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुधीर कुमार ने कहा कि विवाह समारोह के दौरान कुछ व्यक्तियों के बीच झगड़ा होने के बाद कई मेहमानों को डंडों से पीटा गया।
कुमार ने बताया, “सूचना मिलने के बाद, स्थानीय पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। पीड़ित परिवार की शिकायत पर दादरी थाने में 34 नामजद व्यक्तियों और 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।”
उन्होंने यह भी कहा कि मामले की जांच के लिए पुलिस की तीन टीम गठित की गई हैं। घायलों के मेडिकल परीक्षण में यह पुष्टि हुई है कि किसी भी व्यक्ति को गोली या चाकू के घाव नहीं थे।
घटना का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें तीन से पांच व्यक्ति डंडों से एक वृद्ध व्यक्ति की पिटाई करते हुए दिख रहे हैं, जबकि दूसरी ओर बैंड बज रहा है।
पुलिस ने कहा कि इस वीडियो की सत्यता की अभी पुष्टि नहीं हुई है।
देवेंद्र नामक व्यक्ति की शिकायत पर दर्ज प्राथमिकी के अनुसार उनके भाई, 82 वर्षीय पिता देशराज अन्य रिश्तेदार के साथ शुक्रवार को रामपुर फतेहपुर गांव में शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे।
उन्होंने आरोप लगाया कि उनके गांव के एक व्यक्ति जीवन पाल उसके अन्य साथियों ने शादी समारोह के दौरान मेहमानों के स्वागत के समय उन पर हमला किया।
देवेंद्र ने कहा कि जीवन पाल के साथ उनका एक मामला अदालत में लंबित है।
उन्होंने कहा कि आरोपियों ने वृद्ध व्यक्ति और परिवार के अन्य सदस्यों की पिटाई की और शादी स्थल पर खड़े वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
भाषा जोहेब
जोहेब


Facebook


