भाजपा और टिपरा मोथा में दरार बनाने का प्रयास: प्रद्युत का आरोप
भाजपा और टिपरा मोथा में दरार बनाने का प्रयास: प्रद्युत का आरोप
अगरतला, 24 नवंबर (भाषा) टिपरा मोथा पार्टी (टीएमपी) के प्रमुख प्रद्युत किशोर माणिक्य देबबर्मा ने कहा कि “स्वार्थी लोग” उनकी पार्टी और सहयोगी भारतीय जनता पार्टी के बीच दरार डालने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि त्रिपुरा में गठबंधन सरकार कमजोर हो सके।
प्रद्युत ने राज्य के एक मंत्री पर आदिवासी लोगों के बीच हिंसा भड़काने का भी आरोप लगाया है।
देबबर्मा के आरोप उन झड़पों के बाद आए जो सिपाहीजाला जिले के जंपुईजाला और पश्चिम त्रिपुरा के खुमुलवंग में टीएमपी और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुईं थीं।
मुख्यमंत्री माणिक साहा ने हिंसा के पीछे ‘कम्युनिस्ट मानसिकता’ होने का दावा किया।
इस घटना के बाद राधापुर थाना में चार प्राथमिकी दर्ज की गई हैं और एक व्यक्ति को हिंसा के मामले में गिरफ्तार किया गया है। जंपुईजाला और खुमुलवंग में 18 से 20 नवंबर तक हिंसा भड़की थी।
देबबर्मा ने कहा, “निहित स्वार्थ वाले कुछ लोग भाजपा और टीएमपी के बीच विवाद पैदा कर राजनीतिक लाभ लेना चाहते हैं, लेकिन यह नया त्रिपुरा है, जहां लोग हिंसा बर्दाश्त नहीं करेंगे।”
उन्होंने एक मंत्री पर पैसों और ताकत का इस्तेमाल कर टिपरा लोगों के बीच हिंसा भड़काने का आरोप लगाया और कहा कि उपद्रवियों की कोई राजनीतिक विचारधारा या धर्म नहीं है, वे सिर्फ पैसों के लिए हिंसा करते हैं।
भाषा सुमित वैभव
वैभव

Facebook



