बेंगलुरु में नया वाणिज्यिक दूतावास स्थापित करने का इच्छुक है ऑस्ट्रेलिया

बेंगलुरु में नया वाणिज्यिक दूतावास स्थापित करने का इच्छुक है ऑस्ट्रेलिया

  •  
  • Publish Date - November 17, 2021 / 02:45 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

बेंगलुरु, 17 नवंबर (भाषा) ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने बुधवार को कहा कि उनका देश बेंगलुरु में एक नया महा वाणिज्यिक दूतावास स्थापित करने का इच्छुक है। उन्होंने यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया भारत के नवाचार सृजनकर्ताओं, प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में काम करने वालों और उद्यमियों के अलावा सरकारों के साथ हर स्तर पर अपने संबंध प्रगाढ़ करेगा।

उन्होंने कहा कि दोनों देशों को जो चीज बांधती है वह वास्तव में मजबूत और स्थायी है। मॉरिसन ने कहा, “आपको बताते हुए मुख्य खुशी हो रही है कि ऑस्ट्रेलिया बेंगलुरु में एक नया महा वाणिज्यिक दूतावास स्थापित करने की इच्छा रखता है। बेंगलूरु दुनिया का सबसे तेजी से विकसित होता तकनीकी केंद्र है और हम इसका हिस्सा बनना चाहते हैं। भारत की यूनिकॉर्न कंपनियों का एक तिहाई यहां है।”

बेंगलूरु टेक सम्मेलन 2021 में अपने वीडियो संदेश में मॉरिसन ने कहा कि बेंगलूरु में ऑस्ट्रेलिया का नया वाणिज्यिक दूतावास भारत के साथ उसके कूटनीतिक संबंधों को और बढ़ाएगा।

भाषा यश शाहिद

शाहिद