Mausam Ka Hal : होने वाली है मूसलाधार बारिश! राज्य के इन जिलों में बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने कर दिया अलर्ट

It is going to rain heavily! Badra will rain in these districts of the state, Meteorological Department has alerted

  •  
  • Publish Date - May 3, 2024 / 06:15 PM IST,
    Updated On - May 3, 2024 / 06:15 PM IST

Mausam Ka Hal : लखनऊ। देश के कई राज्यों में इस समय तेज गर्मी का असर देखा जा रहा है। तो वहीं यूपी के कई हिस्सों में अब लोगों को राहत मिलने वाली है। आने वाले दिनों में यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। कई इलाकों में बारिश, आंधी तूफान आदि का अलर्ट जारी किया गया है। अगर बारिश हुई तो लोगों को तेज गर्मी से राहत मिलेगी और मौसम ठंडा हो जाएगा।  मौसम विभाग ने बताया है कि पूर्वी भारत में पांच मई तक हीटेवव की स्थिति रहेगी। वहीं, पूर्वोत्तर भारत में पांच और छह मई को भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

read more : Mausam Ki Jankari : आने वाले दिनों में मौसम होने वाला है सुहाना, कई राज्यों में तेज तूफान के साथ बारिश का अलर्ट, जानें आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम 

Mausam Ka Hal : पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो गंगीय पश्चिम बंगाल, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु आदि में हीटवेव की स्थिति देखी गई। रायलसीमा के नंदयाल इलाके में सबसे ज्यादा तापमान 46.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम और त्रिपुरा में बीते दिन भारी बरसात हुई।

इस राज्यों में होने वाली है बारिश

Mausam Ka Hal : मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, सिक्किम, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में अगले पांच दिनों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश होने वाली है। इसके अलावा, उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों की बात करें तो जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में तीन से पांच मई के बीच बारिश, आंधी तूफान और बिजली कड़कने की चेतावनी जारी की गई है।

उत्तर भारत के मैदानी इलाकों की बात करें तो पश्चिमी राजस्थान में तीन मई, हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब में चार मई को हल्की बारिश होगी। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश, दक्षिणी राजस्थान और हरियाणा व दिल्ली में तीन और चार मई को तेज हवाएं चल सकती हैं। वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड में 6-9 मई के बीच हल्की से मध्यम बारिश होने जा रही है। इसके अलावा, आंधी तूफान और बिजली कड़कने का भी अलर्ट जारी किया गया है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp