FASHTAG सिस्टम होगा खत्म! टोल टैक्स लेने ये नया सिस्टम लाएगी सरकार, Toll Plaza पर वाहनों की भीड़ कम करने लिया गया निर्णय

गडकरी ने कहा कि इस नई टेक्नोलॉजी के साथ हम दो फायदे मिल सकते हैं- टोल बूथ पर ट्रैफिक की बेरोकटोक आवाजाही और इस्तेमाल के अनुसार भुगतान।

FASHTAG सिस्टम होगा खत्म! टोल टैक्स लेने ये नया सिस्टम लाएगी सरकार, Toll Plaza पर वाहनों की भीड़ कम करने लिया गया निर्णय

Toll Plaza Closed in Haryana

Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 pm IST
Published Date: September 13, 2022 6:25 pm IST

Automatic Number Plate Reader: हाईवेस पर टोल प्लाजा पर लगने वाली गाड़ियों की कतारों को कम करने सरकार और टैक्स लेने के सरकार नए तरीके पर काम कर रही है। इसका नाम ऑटोमैटिक नंबर रीडर सिस्टम दिया गया है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस बारे में बताया है कि इसके लिए सरकार एक पायलट प्रोजक्ट चला रही है, जिसके जरिये टोल हाईवे पर चलने वाले वाहनों से सही दूरी के आधार पर चार्ज लिया जाएगा। गडकरी ने कहा कि इस नई टेक्नोलॉजी के साथ हम दो फायदे मिल सकते हैं- टोल बूथ पर ट्रैफिक की बेरोकटोक आवाजाही और इस्तेमाल के अनुसार भुगतान।

टोल टैक्स पर घट गया वेटिंग टाइम

सरकार इसी क्रम में जीपीएस आधारित टोल कलेक्शन पर भी विचार कर रही है। जहां जीपीएस बेस्ड टोल कलेक्शन टोल प्लाजा पर वाहनों के रुकने को पूरी तरह से समाप्त कर देगा और तय की गई दूरी के अनुसार टोल एकत्र करेगा, वहीं नितिन गडकरी का कहना है कि फास्ट टैग ने भारतीय सड़कों पर भीड़भाड़ कम करने में मदद की है जैसा पहले कभी नहीं हुआ।

गडकरी ने कहा कि टोल प्लाजा पर 2018-19 के दौरान वाहनों का औसत वेटिंग टाइम 8 मिनट था। फास्टैग की शुरुआत के साथ 2020-21 और 2021-22 के दौरान वाहनों के लिए औसत प्रतीक्षा समय ​​घटकर 47 सेकंड हो गया है। हालांकि, शहरों के पास और घनी आबादी वाले इलाकों में व्यस्त समय के दौरान टोल प्लाजा पर अब भी कुछ देरी होती है।

 ⁠

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में