विमानन कंपनी विस्तार ने दिल्ली-देहरादून के लिए उड़ान सेवा शुरू की
विमानन कंपनी विस्तार ने दिल्ली-देहरादून के लिए उड़ान सेवा शुरू की
नयी दिल्ली, नौ नवंबर (भाषा) विमानन कंपनी विस्तार ने सोमवार को उत्तराखंड में प्रवेश करते हुए दिल्ली-देहरादून मार्ग पर उड़ानों की शुरुआत की है।
विमान कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया, ‘‘सप्ताह में तीन बार सोमवार, बुधवार और शनिवार को दिल्ली-देहरादून उड़ानों का संचालन किया जाएगा।’’
विमान कंपनी ने कहा कि सोमवार को दिल्ली-देहरादून मार्ग पर उसकी पहली उड़ान की शुरुआत दिल्ली से दिन में एक बजकर 50 मिनट पर हुई और यह दो बजकर 55 मिनट पर देहरादून पहुंच गयी।
विस्तार के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी विनोद कन्नन ने कहा, ‘‘हम अपने नेटवर्क में देहरादून को महत्वपूर्ण शहर के तौर पर देखते हैं। ’’
भाषा आशीष पवनेश
पवनेश

Facebook



