‘पारस’ पत्थर के शक में बैगा की हत्या, 10 लोगों ने मिलकर उतारा मौत के घाट, लाश को यहां लगाया था ठिकानें

'पारस' पत्थर के शक में बैगा की हत्या, 10 लोगों ने मिलकर उतारा मौत के घाट : Baiga murdered on suspicion of 'Paras' stone in janjgir champa

‘पारस’ पत्थर के शक में बैगा की हत्या, 10 लोगों ने मिलकर उतारा मौत के घाट, लाश को यहां लगाया था ठिकानें

Baiga murdered For 'Paras' stone

Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 pm IST
Published Date: July 12, 2022 11:16 pm IST

जांजगीर-चांपाः Baiga murdered For ‘Paras’ stone लोहे को सोना बनाने वाली पारस पत्थर के लिए जांजगीर जिले में दस लोगों ने मिलकर एक बैगा को मौत के घाट उतार दिया। इस सनसनीखेज वारदात के चार दिन बाद पुलिस ने जंगल में दफन किए गए बैगा के लाश को ढूंढ निकाला। साथ ही सभी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

Read more : Sawan Somvar 2022: कितने दिन रखना चाहिए सावन सोमवार का व्रत, जानें क्या रहेगा सही 

Baiga murdered For ‘Paras’ stone मामला जांजगीर जिले के मुनुंद गांव का है। जहां 8 जुलाई को दस लोगों ने मिलकर यहां रहने वाले बैगा बाबूलाल यादव का किडनैप कर उसे मौत के घाट उतार दिया। खूनी जुर्म करने वाले दस आरोपियों ने ये वारदात इसलिए की… क्योंकिं उन्हें शक था कि बैगा के पास पारस पत्थर है, जो लोहे को सोना बना देता है। पहले तो उन्होंने बैगा के पास झाड़फूंक कराने के बहाने नजदीकी गांठी… लेकिन जब बात नहीं बनी, तो उसके खून से हाथ रंग लिए।

 ⁠

Read more : विशुद्ध वर्षायोग कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम भूपेश बघेल, कहा- दुनिया को आज भगवान महावीर के विचारों और सिद्धांतों की सबसे ज्यादा जरूरत 

पुलिस ने बाराद्वार के लोहराकोट के आरोपी टेकचंद जायसवाल, छवि प्रकाश जायसवाल, रामनाथ श्रीवास, राजेश हरबंश, मनबोधन यादव, शांति बाई, खिलेश्वर पटेल, यासीन खान, तेजराम पटेल, अंजू कुमार पटेल को गिरफ्तार किया है। आधुनिक और विज्ञान के युग में भी लोगों में अंधविश्वास और लालच, इस कदर हावी है कि उन्होंने पारस पत्थर के लिए ये खूनी पाप कर दिया।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।