ढहाया गया ट्रेन हादसे के शव को मुर्दाघर के रूप में इस्तेमाल किया जाने वाला स्कूल, जानें से डर रहे थे बच्चे और टीचर्स

ढहाया गया ट्रेन हादसे के शव को मुर्दाघर के रूप में इस्तेमाल किया जाने वाला स्कूल! Balasore train tragedy: School building

ढहाया गया ट्रेन हादसे के शव को मुर्दाघर के रूप में इस्तेमाल किया जाने वाला स्कूल, जानें से डर रहे थे बच्चे और टीचर्स
Modified Date: June 10, 2023 / 09:55 am IST
Published Date: June 10, 2023 8:24 am IST

बालासोर। Balasore train tragedy ओडिशा के बालासोर में 2 जून को हुए भीषण ट्रेन हादसे में 288 लोगों की मौत हुई थी। इस हादसे में मृतकों के शवों को बालासोर के एक स्कूल में मुर्दाघर बनाकर रखा गया। जिसके बाद स्कूल के छात्र और उनके परिजन स्कूल में मुर्दाघर बनाए जाने पर नाराज है और उस स्कूल में जानें से छात्रों के परिजनों से मना कर दिया। वहीं दूसरी ओर स्कूल प्रशासन का कहना है कि यहां बच्चे और टीचर्स आने से डर र​हे हैं। जिसके बाद कलेक्टर ने स्कूल का दौरा किया और इसके बाद भवन को गिराकर फिर से नया भवन बनाने का निर्णय लिया गया था। जिसके बाद स्कूल को तोड़ दिया गया।

Read More: ‘लाड़ली बहना योजना’ की राशि का ट्रांसफर आज, CM शिवराज सवा करोड़ महिलाओं के खातों में भेजेंगे पैसे

Balasore train tragedy आपको बता दें कि यह स्कूल बालासोर जिले के बहनागा गांव में है। ट्रेन हादसे के बाद शवों को घटनास्थल से 500 मीटर दूर बहानगा हाईस्कूल में रखा गया था। स्कूल में शवों को रखे जाने से छात्रों ने यहां आने से इनकार कर दिया है। इसके बाद शुक्रवार को ओडिशा सरकार ने ऐलान किया कि बहनागा स्कूल को तोड़कर दोबारा बनाया जाएगा।

 ⁠

Read More: ‘हनुमान जी आदिवासी थे, वानर सेना नहीं श्रीराम को लंका आदिवासियों ने पहुंचाया’, यहाँ के विधायक का अजीबोगरीब बयान

जिला प्रशासन ने दौरा कर दिया तोड़ने का आदेश

जिला प्रशासन ने स्कूल का दौरा किया। बालासोर के जिला कलेक्टर दत्तात्रय भाऊसाहेब शिंदे ने कहा- मैंने स्कूल मैनेजमेंट के सदस्यों, प्रिंसिपल और स्थानीय लोगों से मुलाकात की है। वे पुरानी इमारत को गिराना चाहते हैं ताकि बच्चों को कोई डर न हो। हालांकि फिलहाल सांकेतिक रूप से स्कूल को गिराया जा रहा है, इसी पूरी तरह से ध्वस्त करने में दो-तीन महीने लगेंगे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।