‘हनुमान जी आदिवासी थे, वानर सेना नहीं श्रीराम को लंका आदिवासियों ने पहुंचाया’, यहाँ के विधायक का अजीबोगरीब बयान

  •  
  • Publish Date - June 10, 2023 / 06:20 AM IST,
    Updated On - June 10, 2023 / 06:23 AM IST
The MLA called Lord Hanuman a tribal

The MLA called Lord Hanuman a tribal

धार: मध्य प्रदेश के पूर्व वन मंत्री और गंधवानी विधायक उमंग सिंघार ने धार जिले के बाग में हुनमान जी को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया है, उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम को लंका तक पहुंचाने वाले आदिवासी थे, वही भगवान हनुमान जी भी आदिवासी हैं। भगवान श्री राम को लंका तक पहुंचाने वाली वानर सेना नहीं थी, (The MLA called Lord Hanuman a tribal) बल्कि भगवान श्री राम को लंका तक आदिवासियों ने पहुंचाया, कहानीकारों ने भ्रमित करने का काम किया है।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की सुरक्षा में बड़ी चूक, कार के सामने ही कूद पड़ा शख्स, मची अफरा-तफरी

दरअसल मध्यप्रदेश में धार जिले के गंधवानी विधायक उमंग सिंघार धार जिले के बाग में जननायक भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि के मौके पर जनसभा को संबोधित कर रहे थे। (The MLA called Lord Hanuman a tribal)उसी दौरान उन्होंने यह बयान दिया।

धरने पर बैठे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के छात्र, जानिए क्या है उनकी मांग…

विधायक ने इसके अलावा शिवराज सरकार के कामकाज के तरीके पर भी सवाल खड़े किये। उन्होंने कहा की सरकार के पास रुपए नहीं है। जनप्रतिनिधियों से वसूली कर रहे है, अधिकारियों और विभागों से वसूली कर रहे है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें