असम की आबादी में बांग्लादेशी मुस्लिमों की हिस्सेदारी 40 प्रतिशत तक पहुंचने की संभावना : हिमंत
असम की आबादी में बांग्लादेशी मुस्लिमों की हिस्सेदारी 40 प्रतिशत तक पहुंचने की संभावना : हिमंत
उत्तर लखीमपुर (असम), आठ जनवरी (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि अगली जनगणना में बांग्लादेशी मुसलमानों की संख्या राज्य की कुल जनसंख्या का लगभग 40 प्रतिशत हो सकती है।
मुख्यमंत्री ने पहले कहा था कि पूर्वोत्तर राज्य में दशकों से जनसांख्यिकीय परिवर्तन हो रहा है, जिसमें बांग्लादेशी मूल के मुसलमानों की आबादी में लगातार वृद्धि हो रही है।
शर्मा ने यहां एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से कहा, ‘‘जनगणना असम के लिए और भी बुरी खबर लेकर आएगी। बांग्लादेशी मुसलमानों की संख्या राज्य की कुल जनसंख्या का लगभग 40 प्रतिशत तक पहुंच जाएगी।’’
पिछले साल जुलाई में, शर्मा ने दावा किया था कि यदि वर्तमान वृद्धि दर जारी रही तो 2041 तक असम में मुसलमानों की आबादी हिंदुओं की आबादी के लगभग बराबर हो जाएगी।
देश में 2011 की जनगणना के अनुसार, असम की कुल जनसंख्या 3.12 करोड़ में से 1.07 करोड़ मुस्लिम (34.22 प्रतिशत) और 1.92 करोड़ हिंदू (61.47 प्रतिशत) थे।
देशव्यापी जनगणना 2027 दो चरणों में आयोजित की जाएगी – अप्रैल से सितंबर 2026 तक घरों की सूची और आवास की गिनती की जायेगी, जिसके बाद फरवरी 2027 में जनगणना की जाएगी।
यह प्रक्रिया मुख्य रूप से 2021 में होनी थी, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित कर दी गई थी।
भाषा रंजन वैभव
वैभव

Facebook


