जल्द निपटा लें बैंकिंग से जुड़े जरूरी काम, मई महीने में कुल 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी सूची
मई महीने में कुल 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी सूची : Bank Holidays in May 2022: Reserve Bank of india releases list of holidays
नई दिल्लीः Bank Holidays in May 2022 अप्रैल महीने को खत्म होने में अब महज कुछ ही दिन बचे है। 5 दिनों के बाद साल 2022 का पांचवा महीना शुरू हो जाएगा। ऐसे अगर आप बैंक से जुड़े काम को मई महीने में निपटाना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। दरअसल, मई महीने में कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। केंद्रीय बैंक यानी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने मई महीने के लिए बैंकों की छुट्टी की लिस्ट जारी कर दी है।
Bank Holidays in May 2022 आपको बता दें कि बैंक की छुट्टियों की लिस्ट राज्यों के आधार पर तय होती है। हर राज्य में उसके लोकल त्योहारों के अनुसार छुट्टियां दी जाती है। RBI की मई महीने की लिस्ट के अनुसार मई महीने के पहले चार दिन लगातार छुट्टियां रहेगी। ऐसे में अगर आपको इन चार दिनों में कुछ जरूरी काम निपटाना है तो अप्रैल के महीने में ही वह जरूरी काम कर लें। तो चलिए हम आपको राज्यों के अनुसार मई महीने में छुट्टियों की लिस्ट के बारे में बताते हैं-
Read more : छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, बदले गए कई जिलों के कलेक्टर, इन अधिकारियों का भी हुआ तबादला
मई 2022 में इतने दिन बैंक रहेंगे बंद
01 मई – मजदूर दिवस/महाराष्ट्र दिवस/रविवार (पूरे देश में बैंक रहेंगे बंद)
02 मई – भगवान श्री परशुराम जयंती (कई राज्यों में अवकाश)
03 मई – ईद-उल-फितर (लगभग पूरे देश में अवकाश), बसवा जयंती (कर्नाटक)
04 मई – ईद-उल-फितर (तेलंगाना)
08 मई – रविवार
09 मई – गुरु रवींद्रनाथ जयंती (पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा)
14 मई – दूसरा शनिवार
15 मई – रविवार
16 मई – बुद्ध पूर्णिमा (पूरे देश में बैंक रहेंगे बंद)
22 मई – रविवार
24 मई – काजी नजरुल इस्लाम जन्मदिन (सिक्किम)
28 मई – चौथा शनिवार
29 मई – रविवार

Facebook



