झारखंड में प्रतिबंधित टीपीसी का सदस्य गिरफ्तार
झारखंड में प्रतिबंधित टीपीसी का सदस्य गिरफ्तार
रामगढ़ (झारखंड), 28 मई (भाषा) झारखंड के रामगढ़ जिले से प्रतिबंधित तृतीय प्रस्तुति समिति (टीपीसी) के 28 वर्षीय सदस्य को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि समरित गंझू उर्फ मलिंगा को सोमवार को भुरकुंडा के सयाल नालापार गांव में उसके ससुर के घर से गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया, ‘वह एक सप्ताह से अधिक समय से वहां छिपा हुआ था। उसके पास से दो पिस्तौल और कारतूस बरामद किए गए।’
रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक विमल कुमार ने पत्रकारों को बताया कि प्रतिबंधित संगठन के सक्रिय सदस्य गंझू को गिरफ्तार करने के लिए एक पुलिस टीम गठित की गई थी।
उन्होंने बताया कि गंझू पर रामगढ़ और चतरा जिलों में कई मामले दर्ज थे और वह इनमें वांछित था।
मंगलवार को उसे जेल भेज दिया गया।
भाषा
शुभम दिलीप
दिलीप

Facebook



