Pramod Tiwari On Budget: बजट सत्र से पहले कांग्रेस सांसद ने पूछा सवाल, किसानों को लेकर कही ये बात

Pramod Tiwari On Budget अंतरिम बजट सत्र से पहले कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, जिस तरह से आर्थिक रूप से देश को बर्बाद किया जा रहा है

Pramod Tiwari On Budget: बजट सत्र से पहले कांग्रेस सांसद ने पूछा सवाल, किसानों को लेकर कही ये बात

Pramod Tiwari On Budget

Modified Date: January 30, 2024 / 03:19 pm IST
Published Date: January 30, 2024 3:19 pm IST

Pramod Tiwari On Budget: नई दिल्ली। अब जल्द ही यूनियन बजट को पेश होने वाला है। नए महीने फरवरी में ये पेश किया जाना है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2024 को पेश करेंगी। वह लगातार छठी बार आम बजट पेश करने वाली हैं। इससे पहले कांग्रेस के सांसद प्रमोद तिवारी का बड़ा बयान आया है। बजट पेश होने से पहले तिवारी ने सरकार पर जमकर हमला बोला है।

Pramod Tiwari On Budget: अंतरिम बजट सत्र से पहले कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, “जिस तरह से आर्थिक रूप से देश को बर्बाद किया जा रहा है, मैंने वो मुद्दा उठाया है… असम सरकार राहुल गांधी की यात्रा पर हिंसक हमले करवा रही है… इस सरकार को लगभग 10 साल तो बीत गए। किसान की आय को दोगुना करना तो दूर, लागत निकाल पाना मुश्किल है। इसी तरह से जैसे विरोधियों पर ED, CBI और IT की रेड हो रही है वो शर्मनाक और लोकतंत्र के खिलाफ है।”

Pramod Tiwari On Budget: बता दें 1 फरवरी 2024 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्र की मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश करने वाली है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस साल लोकसभा चुनाव होना हैं। ऐसे में 1 फरवरी 2024 को पेश होने वाला बजट काफी महत्वपूर्ण है। गौरतलब है कि इस बजट में जनता को कई बड़ी सौगात मिलने जा रही है। माना जा रहा है कि जनता को लुभाने के लिए सरकार कई बड़े फैसले इस सत्र में ले सकती है।

 ⁠

ये भी पढ़ें- Jitu Patwari On Nitin Gadkari: जीतू पटवारी ने बीजेपी को याद दिलाया 2014 का नारा, केंद्रीय मंत्री गडकरी को आड़े हाथ लेते हुए कही ऐसी बात

ये भी पढ़ें- CM Soren’s Missing Poster Released: गुमशुदा की तलाश, लापता मुख्यमंत्री के पोस्टर हुए जारी, 11 हजार का रखा ईनाम

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...