बंगाल : एनआईए ने बेलडांगा हिंसा की जांच शुरू की
बंगाल : एनआईए ने बेलडांगा हिंसा की जांच शुरू की
कोलकाता, 31 जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में भड़की हिंसा की जांच शनिवार को शुरू की। यह हिंसा झारखंड में इस महीने की शुरुआत में एक प्रवासी मजदूर की मौत की खबर के बाद भड़की थी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
एनआईए की एक टीम सुबह बेलडांगा पुलिस थाना पहुंची और जांच में पहले से शामिल अधिकारियों से बात की और उनसे दस्तावेज मांगे।
केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशों का अनुपालन करते हुए संघीय एजेंसी ने नए सिरे से प्राथमिकी दर्ज की है।
एनआईए के एक अधिकारी ने बताया कि जांच का मुख्य उद्देश्य यह निर्धारित करना है कि क्या हिंसा किसी संगठित साजिश, फर्जी या भ्रामक जानकारी के प्रसार, या सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने के लिए जानबूझकर की गई उकसावे की कार्रवाई का परिणाम थी।
बेलडांगा और आसपास के इलाकों में 16 जनवरी को उस समय तनाव फैल गया जब खबर आई कि इलाके के एक प्रवासी मजदूर की झारखंड स्थित उसके आश्रय स्थल पर मौत हो गई है।
बिहार में इसी क्षेत्र के एक प्रवासी मजदूर पर हुए हमले की खबर आने के बाद लगभग दो दिनों तक स्थिति अस्थिर बनी रही और पूरे इलाके में अशांति की घटनाएं सामने आईं। प्रदर्शनकारियों ने बेलडांगा में राष्ट्रीय राजमार्ग-12 और रेल पटरी को अवरुद्ध कर दिया, जिससे रेल और सड़क यातायात प्रभावित हुआ।
इस पृष्ठभूमि में, केंद्र ने जांच को एनआईए को सौंपने का फैसला किया।
एनआईए मामलों की सुनवाई करने वाली एक विशेष अदालत ने पश्चिम बंगाल पुलिस को जांच से संबंधित सभी दस्तावेज, रिकॉर्ड और विवरण बिना किसी देरी के संघीय एजेंसी को सौंपने का निर्देश दिया है।
इससे पहले, राज्य पुलिस ने हिंसा के सिलसिले में 35 लोगों को गिरफ्तार किया था।
भाषा धीरज शोभना
शोभना

Facebook


