Char Dham Yatra Closing date : चार धाम की यात्रा पर आया बड़ा अपडेट, इस दिन बंद किए जाएंगे मंदिरों के कपाट
Char Dham Yatra Closing date: दशहरे के पावन अवसर पर 24 अक्टूबर को बद्रीनाथ धाम के पट को बंद करने की तारीख तय कर दी गई हैं।
Char Dham Yatra Closing date
Char Dham Yatra Closing date : भारत वासियों के लिए सबसे पवित्र स्थल माने जाने वाले उत्तराखंड के चार धाम यानी बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री सहित चारों धामों के पट 22 अप्रैल को खोले गए थे। जिसके बाद पिछले 6 महीनों से लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ चारों धामों की यात्रा करने उत्तराखंड के पहाड़ों में पहुंचती है रही हैं।
Char Dham Yatra Closing date : अब जैसे ही मौसम में सर्द हवाओं का एहसास होना शुरू हुआ है तो सरकार की ओर से कपाट को ठंड भर बंद करने की तैयारी शुरू कर दी गई हैं। चारों धामों के कपाट बंद होने की तारीखों का ऐलान हो गया है। दशहरे के पावन अवसर पर 24 अक्टूबर को बद्रीनाथ धाम के पट को बंद करने की तारीख तय कर दी गई हैं। जिसके बाद 14 अक्टूबर को गंगोत्री और 15 अक्टूबर को केदारनाथ और यमुनोत्री के कपाट को बंद करने का फैसला ले लिया गया है । सूरतों के हवाले से पता चला है की कपाट बंद होने की तारीख की घोषित करने के लिए श्री बद्रीनाथ मंदिर परिसर में धार्मिक समारोह का आयोजन किया जाएगा।
मंदिर के दरवाजे बंद करने से पहले पुजारी गर्भगृह में मूर्ति के सामने दीपक जलाते हैं। ऐसा कहा जाता है कि सर्दियों के महीनों की इस अवधि के दौरान, नारद मुनि, जिन्होंने यहां मोक्ष प्राप्त किया था। प्रार्थना सेवाएं जारी रखते हैं। यह विश्वास इस तथ्य के आधार पर और भी मजबूत हो जाता है कि जब छह महीने बाद वसंत ऋतु में मंदिर फिर से खोला जाता है, तब भी दीपक टिमटिमाता हुआ दिखाई देता है।

Facebook



