Bihar Fire News: पलक झपकते ही तबाह हुआ परिवार, आग की चपेट में आने से 2 बच्चों समेत जिंदा जली मां, गंभीर रूप से घायल हुआ पिता
Bihar Fire News: पलक झपकते ही तबाह हुआ परिवार, 2 बच्चों समेत जिंदा जली मां, गंभीर रूप से घायल हुआ पिता
Bihar Fire News:
भागलपुर। Bihar Fire News: बिहार के भागलपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां जिले के एक गांव में एक घर में आग लग गई। इस घटना एक ही परिवार के तीन लोग जिंदा जल गए। बताया गया कि, इस हादसे में महिला और उसके दो बच्चों की मौत हो गई। वहीं गौतम यादव गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग की सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने देर रात आग पर काबू पाया. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
यह वीभत्स हादसा जिले के पीरपैंती स्थित अठनिया गांव में हुआ है। यहां गांव में बिजली नहीं रहने के कारण परिजन झोपड़ी में मोमबत्ती जलाकर सोए हुए थे। इस दौरान गांव के रहने वाले गौतम के घर अचानक मोमबती पलट गई और भीषण आग लग गई। आग ने कुछ ही मिनटों में भयानक रूप ले लिया और आग की लपटें पूरे घर में फैल गई। जिससे इस हादसे में गौतम की पत्नी और दोनों बच्चे आग में झुलस चुके थे। आस पास के लोगों के आने तक गौतम सिंह की पत्नी वर्षा देवी, बेटा प्रत्यूष और बेटी ज्योति की मौत हो चुकी थी। वहीं, गौतम बुरी तरह झुलस गया।
Bihar Fire News: वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम और दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया और आग में झुलसे गौतम को पीरपैंती के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहीं पुलिस ने बताया कि, तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर मेडिकल कॉलेज लाया गया।

Facebook



