भाजपा ने तमिलनाडु में व्यक्ति के आत्मदाह करने के लिए द्रमुक सरकार को दोषी ठहराया
भाजपा ने तमिलनाडु में व्यक्ति के आत्मदाह करने के लिए द्रमुक सरकार को दोषी ठहराया
नयी दिल्ली, 20 दिसंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मदुरै में एक व्यक्ति के आत्मदाह करने को लेकर शनिवार को तमिलनाडु की द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सरकार को दोषी ठहराया और आरोप लगाया कि यह घटना दर्शाती है कि ‘इंडिया’ गठबंधन ने सनातन धर्म के ‘उन्मूलन’ की अपनी योजना को ‘अत्यंत क्रूर तरीके से’ अंजाम देना शुरू कर दिया है।
मदुरै में बृहस्पतिवार को 40 वर्षीय पूर्ण चंद्रन ने कथित तौर पर आत्मदाह कर लिया। पुलिस ने बताया कि उसने इस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और इसकी जांच की जा रही है।
पीड़ित का एक कथित व्हाट्सएप वॉयस नोट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह पहाड़ी पर पारंपरिक दीप प्रज्वलित करने की अनुमति राज्य सरकार द्वारा नहीं दिये जाने से आहत था।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने आत्मदाह की घटना को ‘बहुत दुखद और दिल दहला देने वाली’ बताया और चंद्रन की मौत के लिए एमके स्टालिन के नेतृत्व वाली द्रमुक सरकार को जिम्मेदार ठहराया।
भाजपा के राज्यसभा सदस्य ने आरोप लगाया कि उस व्यक्ति ने यह चरम कदम इसलिए उठाया क्योंकि वह स्टालिन सरकार द्वारा मदुरै की एक पहाड़ी पर दीप प्रज्वलित करने की अनुमति देने से इनकार किये जाने से आहत था।
त्रिवेदी ने आरोप लगाया, ‘यह घटना दर्शाती है कि स्टालिन सरकार और ‘इंडिया’ गठबंधन के अन्य सभी घटक दलों ने सनातन धर्म के उन्मूलन की अपनी योजना को अत्यंत क्रूर तरीके से लागू करना शुरू कर दिया है।’
भाषा
शुभम सुभाष
सुभाष

Facebook



