Raipur Techno Party: रायपुर की टेक्नो पार्टी में बवाल, लाठी और डंडों से की गई मारपीट, वीडियो काफी तेजी हो रहा वायरल
नया रायपुर के ऐलसवेयर होटल में चल रही टेक्नो पार्टी में मंगलवार रात अचानक बवाल मच गया।
Raipur Techno Party/ image source: IBC24
- नया रायपुर टेक्नो पार्टी में बवाल
- राहुल गवली गैंग ने किया हमला
- शुभम लेखवानी पर हुई मारपीट
Raipur Techno Party: रायपुर: नया रायपुर के ऐलसवेयर होटल में चल रही टेक्नो पार्टी में अचानक बवाल मच गया। मंदिर हसौद थाना इलाके में हुई इस घटना में बताया गया है कि राहुल गवली गैंग ने पार्टी में मौजूद शुभम लेखवानी के साथ जमकर मारपीट की। घटना के दौरान आरोपी लाठी और डंडों का इस्तेमाल करते हुए गाड़ियों को भी निशाना बनाते हुए तोड़फोड़ की गई।
ऐलसवेयर होटल म चलत टेक्नो पार्टी म बवाल, लाठी- डंडा ले गाड़ी म करिस जमके तोड़फोड़#ElsewhereHotel #TechnoParty #Crime #ChhattisgarhNews @RaipurPoliceCG @CG_Police
— IBC24 News (@IBC24News) December 21, 2025
टेक्नो पार्टी में हुआ बवाल
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पार्टी का माहौल पहले तो सामान्य था, लेकिन अचानक कुछ लोग विवाद करने लगे और हिंसा भड़क गई। मारपीट और तोड़फोड़ की यह घटना इतनी भयानक थी कि वहां मौजूद लोग घबरा गए और भागने लगे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया, लेकिन सभी आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए।
मंदिर हसौद थाने में मामला दर्ज
Raipur Techno Party: घटना के बाद शुभम लेखवानी और अन्य पार्टी में मौजूद लोगों ने मंदिर हसौद थाना में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने CCTV फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान लेने शुरू कर दिए हैं, ताकि आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जा सके। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हिंसा में इस्तेमाल किए गए लाठी-डंडों और गाड़ियों की तोड़फोड़ की पुष्टि की गई है।
होटल मैनेजमेंट और आयोजकों से पूछताछ जारी
Raipur Techno Party: स्थानीय प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने इस घटना को गंभीर बताते हुए कहा कि ऐसे अपराधों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। होटल मैनेजमेंट और आयोजकों से भी पूछताछ की जा रही है कि सुरक्षा और व्यवस्था में चूक कहां हुई।

Facebook



