भाजपा के नेता टी-शर्ट की मार्केटिंग में व्यस्त हैं, काश वे अपना ध्यान पीड़ितों की ओर भी डालते : प्रियंका गांधी

भाजपा के नेता टी-शर्ट की मार्केटिंग में व्यस्त हैं, काश वे अपना ध्यान पीड़ितों की ओर भी डालते : प्रियंका गांधी

  •  
  • Publish Date - March 25, 2019 / 10:25 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखें जैसे जैसे नजदीक आ रही हैं, वैसे-वैसे सियासी हमले भी तेज होते जा रहे हैं। बता दें कि कांग्रेस महासचिव (पूर्वी यूपी)  प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश में शिक्षामित्रों और अनुदेशकों के मुद्दे पर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है। प्रियंका गांधी ने कहा कि भाजपा नेता टीशर्टों की मार्केटिंग के अलावा अपना ध्यान दर्दमंदों की ओर भी दें।हाल ही में सक्रिय राजनीति के साथ-साथ ट्विटर पर
दस्तक देने वाली प्रियंका गांधी ने ट्वीट के जरिए बीजेपी और योगी सरकार पर हमला बोला है।

प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को निशाने पर लिया और कहा कि उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्रों की मेहनत का रोज अपमान होता है, सैकड़ों पीड़ितों ने आत्महत्या कर ली. जो सड़कों पर उतरे, सरकार ने उनपर लाठियां चलाईं, रासुका दर्ज किया। भाजपा के नेता टीशर्टों की मार्केटिंग में व्यस्त हैं, काश वे अपना ध्यान दर्दमंदों की ओर भी डालते

इतना ही नहीं प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा है कि मैं लखनऊ में कुछ अनुदेशकों से मिली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने उनका मानदेय 8470 रुपये से  बढ़ाकर 17,000 रुपये करने की घोषणा की थी, मगर आज तक अनुदेशकों को मात्र 8470 रुपये ही मिलते हैं। सरकार के झूठे प्रचार का शोर है, लेकिन अनुदेशकों की  अवाज गुम हो गई।