पुडुचेरी से राज्यसभा सीट के लिए भाजपा उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित
पुडुचेरी से राज्यसभा सीट के लिए भाजपा उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित
पुडुचेरी, 27 सितंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार एस. सेल्वागणपति सोमवार को पुडुचेरी से राज्यसभा की एकमात्र सीट पर निर्विरोध निर्वाचित हुए।
केंद्र शासित प्रदेश के सचिव आर. मौनीसामी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि सेल्वागणपति को सीट से निर्विरोध निर्वाचित कर लिया गया, जो छह अक्टूबर को खाली हुई थी।
पुडुचेरी से भाजपा का पहली बार ऊपरी सदन में प्रतिनिधित्व हो रहा है। नामांकन वापस लेने की आज अंतिम तिथि थी।
नामांकन पत्रों की जांच में केवल सेल्वागणपति का नामांकन वैध पाया गया, जबकि पांच अन्य उम्मीदवारों (निर्दलीय) का नामांकन खारिज कर दिया गया क्योंकि उनके पास प्रस्तावकों की आवश्यक संख्या नहीं थी।
सेल्वागणपति 1962 के बाद पुडुचेरी से राज्यसभा के लिए दसवें सदस्य हैं।
उन्होंने एआईएनआरसी के समर्थन से नामांकन दाखिल किया जो पुडुचेरी में गठबंधन सरकार का नेतृत्व कर रही है।
भाषा नीरज नीरज नरेश
नरेश

Facebook



