मणिपुर में भाजपा, कांग्रेस ने एक-दूसरे पर मतदान में बाधा उत्पन्न करने का लगाया आरोप

मणिपुर में भाजपा, कांग्रेस ने एक-दूसरे पर मतदान में बाधा उत्पन्न करने का लगाया आरोप

  •  
  • Publish Date - April 19, 2024 / 08:55 PM IST,
    Updated On - April 19, 2024 / 08:55 PM IST

इंफाल, 19 अप्रैल (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस दोनों ने शुक्रवार को मणिपुर में चुनाव के दौरान एक-दूसरे पर हिंसा फैलाने और चुनाव आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया।

भाजपा की प्रदेश इकाई के महासचिव के शरत कुमार ने संवाददाताओं से कहा कि इनर मणिपुर लोकसभा सीट के कांग्रेस उम्मीदवार अंगोमचा बिमल अकोइजाम बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ कई मतदान केंद्रों पर पहुंचे और अधिकारियों और मतदाताओं को उकसाया, जिससे कई बार हंगामा हुआ।

उन्होंने कहा, ‘अकोइजाम अपने समर्थकों के साथ कई मतदान केंद्रों पर पहुंचे और चुनावी माहौल खराब किया। हमने मुख्य चुनाव अधिकारी और निर्वाचन अधिकारी को शिकायत दी है।’

उधर, कांग्रेस ने इनर मणिपुर में मतदान के दौरान हुई हिंसा के लिए भाजपा पर आरोप लगाया है।

कांग्रेस की प्रदेश इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष केएच देवब्रत ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम सशस्त्र अज्ञात लोगों के मतदान केंद्रों में प्रवेश करने और मतदाताओं को डराने-धमकाने तथा फर्जी मतदान में लिप्त होने के कृत्यों की कड़ी निंदा करते हैं।’

सिंह ने कहा, ‘हमने सरकार को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तरीके से शांतिपूर्ण मतदान कराने का प्रयास करते नहीं देखा।’

मणिपुर और नगालैंड के लिए कांग्रेस के चुनाव प्रभारी गिरीश चोडनकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ‘संभावित तनाव’ की लिखित शिकायत के बावजूद कई स्थानों पर सशस्त्र उपद्रवियों द्वारा हिंसा और बूथ कब्जाने की घटना देखी गई है।

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘उन्होंने निराश भाजपा समर्थकों को जबरन बूथ पर कब्जा करने और आम लोगों को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने से रोकने दिया, जिससे चुनाव का मखौल उड़ा। हमने ऐसे बूथ पर पुनर्मतदान की मांग की है।’

अधिकारियों ने कहा कि इससे पहले दिन के दौरान, इनर मणिपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कम से कम दो स्थानों से धमकाये जाने और गोलीबारी की घटनाएं सामने आयीं, जहां लोकसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है।

पुलिस ने कहा कि बिष्णुपुर जिले के मोइरांग निर्वाचन क्षेत्र के थमनापोकपी में, हथियारबंद लोगों ने एक मतदान केंद्र के पास हवा में कई गोलियां चलाईं, जिससे मतदाता भागने लगे। पुलिस ने कहा कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को मौके पर भेजा गया।

उन्होंने बताया कि अज्ञात हथियारबंद लोगों ने विभिन्न स्थानों पर एक विशेष राजनीतिक दल के चुनाव एजेंट को धमकाया और उन्हें मतदान केंद्र छोड़ने के लिए कहा।

एक अधिकारी ने बताया कि इंफाल पश्चिम जिले के उरीपोक और इरोइशेम्बा में हथियारबंद लोगों ने एक पार्टी के एजेंट को मतदान केंद्र परिसर छोड़ने के लिए कहा।

इंफाल पूर्वी जिले के कीराव निर्वाचन क्षेत्र के कियामगेई में, हथियारबंद लोगों ने गोलियां चलाईं और कांग्रेस के पोलिंग एजेंट को धमकाया।

भाषा अमित सुरेश

सुरेश