जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव नहीं चाहती भाजपा: उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव नहीं चाहती भाजपा: उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव नहीं चाहती भाजपा: उमर अब्दुल्ला
Modified Date: May 2, 2023 / 07:45 pm IST
Published Date: May 2, 2023 7:45 pm IST

श्रीनगर, दो मई (भाषा) नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव नहीं चाहती, क्योंकि वह हार जाएगी।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें केंद्रशासित प्रदेश में निकट भविष्य में विधानसभा चुनाव की कोई उम्मीद नजर नहीं आती।

उन्होंने यहां से 52 किलोमीटर दूर अनंतनाग जिले में संवाददाताओं से कहा, ‘‘भाजपा विधानसभा चुनाव के लिए तैयार नहीं है, क्योंकि उसे पता है कि वह चुनाव हार जाएगी। उसमें लोगों का सामना करने की हिम्मत नहीं है। हम भी चुनाव की भीख मांगने को तैयार नहीं हैं। अगर वे चुनाव कराते हैं, तो ठीक है! अगर वे चुनाव नहीं कराते हैं, तो भी ठीक है!’

 ⁠

यह पूछे जाने पर कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए चुनाव क्यों नहीं हो रहा, अब्दुल्ला ने कहा, ‘यह स्पष्ट है कि केंद्र ने जम्मू-कश्मीर में चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग को हरी झंडी नहीं दी है, क्योंकि भाजपा चुनाव नहीं चाहती है।’

उन्होंने कहा, ‘‘हाल के वर्षों में निर्वाचन आयोग ने केंद्र से परामर्श किए बिना कोई निर्णय नहीं लिया है। जब भी उसने कोई निर्णय लिया है, वह केंद्र के परामर्श से लिया है।’’

नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष ने एक सवाल के जवाब में कहा कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव नहीं होगा, भले ही लोग सड़कों पर उतर आएं।

भाषा नेत्रपाल दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में