अरुणाचल प्रदेश में पंचायत चुनावों में भाजपा का दबदबा

अरुणाचल प्रदेश में पंचायत चुनावों में भाजपा का दबदबा

अरुणाचल प्रदेश में पंचायत चुनावों में भाजपा का दबदबा
Modified Date: December 21, 2025 / 10:25 pm IST
Published Date: December 21, 2025 10:25 pm IST

ईटानगर, 21 दिसंबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जिला परिषद और ग्राम पंचायत की अधिकांश सीट पर जीत हासिल करते हुए अपना दबदबा कायम रखा है। राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) द्वारा रविवार शाम को अंतिम परिणाम घोषित कर दिए गए।

पंचायत और नगर निकाय चुनावों के लिए मतगणना शनिवार को हुई।

एसईसी सचिव तारू तालो ने बताया कि पंचायत चुनावों के लिए मतगणना देर रात तक जारी रही, जिसकी आधिकारिक पुष्टि रविवार को हुई।

 ⁠

एसईसी के एक बयान के अनुसार, जिला परिषद क्षेत्र में भाजपा ने जिला परिषद सदस्य की 245 (जेडपीएम) सीट में से 170 सीट पर जीत दर्ज की, जिनमें से 59 सीट निर्विरोध जीती गईं। इससे जिला स्तर पर उसका स्पष्ट वर्चस्व स्थापित हो गया है।।

अरुणाचल प्रदेश पीपुल्स पार्टी (पीपीए) 28 सीट के साथ दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, जबकि कांग्रेस ने जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्रों में सात सीट हासिल कीं।

नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) ने एक निर्विरोध सीट सहित कुल पांच सीट जीतीं, जबकि 23 निर्वाचन क्षेत्रों में निर्दलीय और अन्य उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की।

ग्राम पंचायत चुनावों में भी ऐसा ही रुझान देखने को मिला, जहां भाजपा ने 8,208 सीट में से 6,085 सीट जीतीं।

पीपीए के उम्मीदवारों ने 386 निर्विरोध सीट सहित कुल 648 सीट जीतीं, जबकि निर्दलीय उम्मीदवारों ने 280 निर्विरोध सीट सहित कुल 627 सीट हासिल कीं। कांग्रेस ने 111 निर्विरोध सीट सहित 216 सीट जीतीं, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने 159 निर्विरोध सीट सहित कुल 396 सीट जीतीं और एनपीपी ने 81 निर्विरोध सीट सहित 160 सीट जीतीं।

लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने 16 निर्विरोध सीट सहित कुल 27 सीट जीतीं, जबकि आम आदमी पार्टी (आप) ने एक सीट जीती।

ईटानगर नगर निगम (आईएमसी) के चुनावों में भाजपा ने 20 में से 14 वार्डों में जीत हासिल की।

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने रविवार को कहा कि राज्य में पंचायत और नगरपालिका चुनावों में भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के मजबूत प्रदर्शन से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत और विकसित अरुणाचल के दृष्टिकोण के प्रति जनता का दृढ़ समर्थन झलकता है।

यहां भाजपा के राज्य मुख्यालय में विजय समारोह के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए खांडू ने कहा कि जनादेश ने पार्टी के शासन और विकास एजेंडा में व्यापक जनविश्वास को प्रदर्शित किया है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि यद्यपि भाजपा को कुछ सीट गंवानी पड़ीं, लेकिन वे सभी सीट राजग के सहयोगी दलों को मिलीं, और उनके समन्वय से स्थानीय निकायों का गठन सुचारू रूप से किया जाएगा।

भाषा रवि कांत रवि कांत संतोष

संतोष


लेखक के बारे में