एमसीडी में अपनी प्राथमिक जिम्मेदारी निभाने में विफल रही भाजपा, जनता देगी जवाब: सिसोदिया

एमसीडी में अपनी प्राथमिक जिम्मेदारी निभाने में विफल रही भाजपा, जनता देगी जवाब: सिसोदिया

  •  
  • Publish Date - November 23, 2022 / 08:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

नयी दिल्ली, 23 नवंबर (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने बुधवार को कहा कि एमसीडी में अपने 15 साल के कार्यकाल के दौरान अपनी प्राथमिक जिम्मेदारी निभाने में ‘‘विफल’’ रही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को दिल्ली की जनता मुंहतोड़ जवाब देगी।

भाजपा पिछले 15 साल से दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) पर शासन कर रही है।

हरकेश नगर, पुल प्रह्लादपुर और तुगलकाबाद के विभिन्न वार्ड में जनसभाओं को संबोधित करते हुए सिसोदिया ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के निवासी नगर निकाय से ‘तंग’ आ चुके हैं और इस बार वे विकास के लिए काम करने वाली पार्टी को चुनेंगे।

उन्होंने कहा, “लोग कह रहे हैं कि भाजपा पिछले 15 साल से एमसीडी में जनता को धोखा दे रही है। लोग भी उनके कचरे को लेकर कुप्रबंधन से तंग आ चुके हैं। इस बार लोग उस पार्टी को चुनेंगे जो विकास के लिए काम करती है।”

एमसीडी चुनाव के लिए चार दिसंबर को मतदान होगा। आठ दिसंबर को मतगणना होगी।

भाषा

जोहेब पवनेश

पवनेश