भाजपा ने मोदी, शाह के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के लिए सिद्धरमैया के बेटे के खिलाफ शिकायत दी

भाजपा ने मोदी, शाह के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के लिए सिद्धरमैया के बेटे के खिलाफ शिकायत दी

  •  
  • Publish Date - March 29, 2024 / 08:57 PM IST,
    Updated On - March 29, 2024 / 08:57 PM IST

बेंगलुरु, 29 मार्च (भाषा) भाजपा ने शुक्रवार को निर्वाचन आयोग में शिकायत दी, जिसमें आरोप लगाया गया कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के बेटे यतींद्र सिद्धरमैया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर हमला करने के लिए ‘‘अपमानजनक शब्दों’’ का इस्तेमाल करके आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है।

भाजपा की राज्य इकाई ने निर्वाचन आयोग को लिखे एक पत्र में पूर्व विधायक के खिलाफ आरोप लगाया और कहा कि उन्होंने आचार संहिता का उल्लंघन किया है।

पत्र में कहा गया है, ‘‘यह हमारे नेताओं पर निजी हमला है। यतींद्र सिद्धरमैया ने पूरी तरह से निंदनीय बयान दिया है और यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर निजी हमला है।’’

चामराजनगर जिले में कांग्रेस की एक बैठक को संबोधित करते हुए यतींद्र ने बृहस्पतिवार को कथित तौर पर गृह मंत्री अमित शाह से जुड़ी अतीत की घटनाओं का जिक्र किया और उन पर निजी हमले किये।

भाषा शफीक माधव

माधव