भाजपा सरकार हुई बेनकाब, रोहिंग्या शरणार्थियों को फ्लैटों में स्थानांतरित नहीं करने देंगे: आप

भाजपा सरकार हुई बेनकाब, रोहिंग्या शरणार्थियों को फ्लैटों में स्थानांतरित नहीं करने देंगे: आप

  •  
  • Publish Date - August 17, 2022 / 07:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

नयी दिल्ली, 17 अगस्त (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार को केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी की इस घोषणा पर केंद्र पर निशाना साधा कि रोहिंग्या शरणार्थियों को दिल्ली के विभिन्न अपार्टमेंट में स्थानांतरित किया जाएगा।

आप ने इस कदम को राष्ट्रीय सुरक्षा और दिल्लीवासियों के लिए ‘‘एक बड़ा खतरा’’ करार दिया और कहा कि वह इसे किसी भी कीमत पर नहीं होने देगी।

आप की ओर से यह प्रतिक्रिया केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी के यह कहने के बाद आयी कि रोहिंग्या शरणार्थियों को बाहरी दिल्ली स्थित बक्करवाला के कुछ अपार्टमेंट में भेजा जाएगा और उन्हें मूलभूत सुविधाएं तथा पुलिस सुरक्षा भी मुहैया करायी जाएगी।

मंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि ईडब्ल्यूएस फ्लैट नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) द्वारा बनाए गए हैं और टिकरी सीमा के पास बक्करवाला इलाके में स्थित हैं।

आप के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने एक संवाददाता सम्मेलन में पुरी के ट्वीट पर प्रतिक्रिया में कहा, ‘‘मंत्री की घोषणा के साथ ही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार आज बेनकाब हो गई है…यह राष्ट्रीय सुरक्षा और दिल्लीवासियों के लिए भी एक बड़ा खतरा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम देशवासी और दिल्लीवासी, कम से कम उन्हें यहां किसी भी कीमत पर बसने नहीं देंगे। केंद्र सरकार चाहे कुछ भी करे, हम सरकार को उन्हें फ्लैट आवंटित नहीं करने देंगे।’’

भारद्वाज ने कहा कि प्रधानमंत्री चाहें तो उन्हें भाजपा शासित किसी भी राज्य में बसाने पर विचार कर सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ईडब्ल्यूएस फ्लैट, बंगला या जो कुछ भी आप चाहते हैं उन्हें दें। हम उन्हें दिल्ली में फ्लैट आवंटित नहीं करने देंगे।’’

भाषा अमित वैभव

वैभव