दिल्ली में भाजपा ने निकाली मोटरसाइकिल रैली, प्रधानमंत्री मोदी के समर्थन में सिख युवा हुए शामिल

दिल्ली में भाजपा ने निकाली मोटरसाइकिल रैली, प्रधानमंत्री मोदी के समर्थन में सिख युवा हुए शामिल

  •  
  • Publish Date - May 12, 2024 / 08:35 PM IST,
    Updated On - May 12, 2024 / 08:35 PM IST

(फोटो के साथ)

नयी दिल्ली, 12 मई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समर्थन में मोटरसाइकिल रैली निकाली, जिसमें सिख समुदाय के कई युवाओं ने भाग लिया। भाजपा ने एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी।

मोटरसाइकिलों की यह रैली ”सिख मोदी के साथ” के नारे के साथ भाजपा के प्रदेश कार्यालय से शुरू हुई और कनॉट प्लेस होते हुए पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय पहुंची।

इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि प्रधानमंत्री समाज के हर वर्ग को महत्व देते हैं, लेकिन जिस तरह से सिख समुदाय के लिए करतारपुर कॉरिडोर खोला गया, 26 दिसंबर को वीर शाहबजादों के नाम पर वीर बाल दिवस की घोषणा की गई, लंगर को कर मुक्त किया गया और गुरु गोविंद सिंह जी की 350वीं जयंती का समारोह मनाया गया, ये सभी ऐतिहासिक कार्य मोदी सरकार ने किए हैं।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इतना ही नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री मोदी ने सिख दंगों के पीड़ितों के ‘आंसू भी पोंछे’।

उन्होंने कहा कि अगर किसी सरकार ने सिख युवाओं को अवसरों के साथ सशक्त बनाया है, तो वह केवल मोदी सरकार है।

भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, ‘‘ ‘सिख मोदी के साथ’ के नारे के साथ आज सिख समुदाय सड़कों पर इस संदेश के साथ आगे बढ़ रहा है कि हम सब मोदी के साथ खड़े हैं। मोदी के नेतृत्व में हमारा विकसित भारत का सपना पूरा होगा।’’

भाजपा सांसद जनरल वी के सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का झुकाव हमेशा से सिख समुदाय की ओर रहा है।

भाषा रवि कांत रवि कांत नरेश

नरेश