इंस्टाग्राम पर छात्रा को ऐसा मैसेज भेजता था शिक्षक, स्टूडेंट की आपबीती सुनकर पुलिस के भी उड़े होश

Haryana Crime: इंस्टाग्राम पर छात्रा को ऐसा मैसेज भेजता था शिक्षक, स्टूडेंट की आपबीती सुनकर पुलिस के भी उड़े होश!

  •  
  • Publish Date - May 28, 2024 / 11:28 PM IST,
    Updated On - May 28, 2024 / 11:30 PM IST

Haryana Crime

गुरुग्राम: Haryana Crime हरियाणा के गुरुग्राम में एक निजी स्कूल शिक्षक को सातवीं कक्षा की एक छात्रा का उत्पीड़न करने के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि शिकायत के अनुसार शिक्षक संजू वर्मा ने छात्रा को पहले इंस्टाग्राम पर अनुसरण करने के अनुरोध को स्वीकार करने के लिए मजबूर किया और फिर ऐप पर उसे ‘अश्लील’ संदेश भेजना शुरू कर दिया।

Read More: Indore News: डीएवीवी में ABVP का प्रदर्शन जारी, कार्यकर्ताओं ने यूनिवर्सिटी बिल्डिंग पर लगाया ताला… 

शिकायत दर्ज कराने वाले लड़की के पिता ने कहा कि उनकी बेटी ने अपनी मां के अकाउंट के जरिए इंस्टाग्राम पर वर्मा को अनुसरण (फोलो) किया था। पुलिस ने बताया कि शिकायत के बाद सोमवार को सेक्टर-51 के महिला पुलिस थाना में वर्मा के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम की धारा 12 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस के मुताबिक वर्मा को मंगलवार की सुबह गिरफ्तार किया गया। पुलिस उपायुक्त (महिला के खिलाफ अपराध) वीरेंद्र विज ने कहा कि वर्मा से पूछताछ की जा रही है।

इस बार देश में बनेगी किसकी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp