योजनाएं बनाने के बजाय पुरानी योजनाओं के नाम बदलने में अधिक समय खर्च कर रही भाजपा: कांग्रेस

योजनाएं बनाने के बजाय पुरानी योजनाओं के नाम बदलने में अधिक समय खर्च कर रही भाजपा: कांग्रेस

योजनाएं बनाने के बजाय पुरानी योजनाओं के नाम बदलने में अधिक समय खर्च कर रही भाजपा: कांग्रेस
Modified Date: December 21, 2025 / 10:03 pm IST
Published Date: December 21, 2025 10:03 pm IST

गुवाहाटी, 21 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने रविवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार अपने स्वयं के कल्याणकारी कार्यक्रम शुरू करने के बजाय कांग्रेस के कार्यकाल में लागू की गई योजनाओं का नाम बदलने में अधिक समय खर्च कर रही है।

उन्होंने सत्ताधारी दल पर कांग्रेस सरकारों द्वारा कार्यान्वित योजनाओं को अपनी योजना के रूप में पेश करने का भी आरोप लगाया।

रागिनी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “जो लोग स्वयं काम नहीं करते, वे दूसरों के काम का नाम बदलने में अपना समय खराब करते हैं।”

 ⁠

पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता ने मनरेगा योजना का नाम बदलने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना करते हुए कहा, “अगर वह व्यक्ति जो दिन में 18 घंटे काम करने का दावा करते हैं, पिछले 11 साल में 18 महीने भी ईमानदारी से काम करते तो कांग्रेस द्वारा कार्यान्वित योजनाओं का नाम बदलने की कोई आवश्यकता ही नहीं होती।”

उन्होंने दावा किया कि अगर कांग्रेस द्वारा लागू की गई उन योजनाओं की सूची तैयार की जाए जिनके नाम मोदी सरकार द्वारा बदल दिए गए हैं और फिर उन्हें अपनी योजना के रूप में पेश किया गया है, तो इस काम में पूरा एक दिन लग जाएगा।

भाषा जितेंद्र प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में