प्रत्याशी को जानबूझकर हराने का आरोप लगाते हुए भाजपा नेताओं ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना

प्रत्याशी को जानबूझकर हराने का आरोप लगाते हुए भाजपा नेताओं ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना

प्रत्याशी को जानबूझकर हराने का आरोप लगाते हुए भाजपा नेताओं ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 pm IST
Published Date: May 5, 2021 6:53 pm IST

एटा (उत्तर प्रदेश), पांच मई (भाषा) जिले में प्रशासन पर सपा से सांठगांठ कर भाजपा समर्थित प्रत्याशी को जानबूझकर हराने का आरोप लगाते हुए पार्टी के स्थानीय नेताओं ने बुधवार को ‘अनिश्चितकालीन’ धरना शुरू कर दिया।

भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप जैन ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन ने सपा के साथ सांठगांठ के तहत वार्ड संख्या 10 से भाजपा समर्थित प्रत्याशी गजेंद्र पाल धनगर को साजिशन हरा दिया।

उन्होंने यह भी दावा किया कि मतगणना के समय भाजपा प्रत्याशी को 68 वोट मिले थे लेकिन उनमें से सात मत गायब कर दिए गए जिसकी वजह से उम्मीदवार हार गया। इतना ही नहीं सपा समर्थित प्रत्याशी को मतगणना प्रक्रिया पूरी होने से पहले ही जीत का प्रमाण पत्र दे दिया गया।

 ⁠

जैन ने बताया कि प्रशासन की इस हरकत के खिलाफ पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है जो न्याय मिलने तक जारी रहेगा।

इस बीच, जिला अधिकारी विभाग चहल ने बताया कि जहां तक मतपत्रों के गायब होने का सवाल है तो मुख्य विकास अधिकारी तथा अपर जिलाधिकारी टेबलवार सूचियों का पुन:परीक्षण कर रहे हैं।

बहरहाल, खबर लिखे जाने तक भाजपा नेताओं का धरना जारी था।

भाषा सं सलीम अर्पणा

अर्पणा


लेखक के बारे में