जयपुर, 24 जनवरी (भाषा) राजस्थान में भर्तियों में पेपर लीक की घटनाओं को लेकर भाजपा सांसद किरोड़ी मीणा ने मंगलवार को बड़ी संख्या में लोगों के साथ वाहनों में दौसा से जयपुर के लिए मार्च शुरू किया।
किरोडी ने अपने हजारों समर्थकों के साथ दौसा से यह मार्च शुरू किया। मीणा के एक सहयोगी ने बताया कि राज्यसभा सदस्य पेपर लीक में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि दौसा-जयपुर सीमा पर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गये हैं।
उल्लेखनीय है कि द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती का पेपर पिछले महीने लीक हो गया था जिसके बाद पेपर रद्द कर दिया गया था। इससे पहले भी कुछ पेपर लीक हुए थे। विपक्षी भाजपा पेपर लीक मामलों को लेकर सरकार पर हमलावार है और आरोप लगा रही है कि पेपर लीक में वरिष्ठ अधिकारी और सत्तारूढ़ दल के नेता शामिल हैं।
विपक्ष ने विधानसभा में भी इस मुद्दे को उठाया। सरकार ने आज इस मामले पर सदन में बयान दिया है।
भाषा कुंज पृथ्वी रंजन
रंजन
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर डीयू वृत्तचित्र
19 mins agoBBC documentary on Modi : नहीं थम रहा बवाल, BBC…
39 mins ago