भाजपा-आरएसएस ने नफरत का जहर घोला, चकमा की हत्या इसी का परिणाम: युवा कांग्रेस अध्यक्ष
भाजपा-आरएसएस ने नफरत का जहर घोला, चकमा की हत्या इसी का परिणाम: युवा कांग्रेस अध्यक्ष
नयी दिल्ली, (भाषा) भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष उदय भानु चिब ने त्रिपुरा के युवक एंजेल चकमा की देहरादून में हुई हत्या को लेकर मंगलवार को आरोप लगाया कि यह घटना भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) द्वारा देश में घोली जा रही नफरत का परिणाम है।
उन्होंने एक बयान में यह दावा भी किया कि इस तरह की घटनाओं में शामिल अपराधियों को भाजपा का संरक्षण मिलता है।
चिब ने चकमा की हत्या का हवाला देते हुए आरोप लगाया, ‘‘यह कोई अचानक हुआ अपराध नहीं है, यह उस नफरत का परिणाम है जिसे सालों से बोया गया, हर दिन दोहराया गया, और भाजपा के दौर में समाज का हिस्सा बना दिया गया। भाजपा और आरएसएस देश में नफरत का जहर घोल रहे हैं।’’
उन्होंने सवाल किया, ‘‘चकमा की हत्या के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने में लगभग 12 दिन क्यों लग गए?’’
युवा कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा, ‘‘मामले को जल्दी से जल्दी अदालत में ले जाया जाए और दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिले।’’
भाषा हक
हक माधव
माधव

Facebook



