अगले मणिपुर चुनाव में भाजपा फिर से सत्ता में आएगी: विधायक
अगले मणिपुर चुनाव में भाजपा फिर से सत्ता में आएगी: विधायक
इंफाल, एक दिसंबर (भाषा) मणिपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक थोकचोम राधेश्याम सिंह ने सोमवार को कहा कि पार्टी अगले विधानसभा चुनाव के बाद फिर से सत्ता में आएगी।
ये चुनाव संभवतः 2027 में होंगे।
सिंह ने अपने हेरोक निर्वाचन क्षेत्र स्थित आवास पर एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘कई लोग कहते हैं कि भाजपा सत्ता में नहीं आएगी, लेकिन सभी को यह जान लेना चाहिए कि वह निश्चित रूप से वापस आएगी और 2027 में सरकार बनाएगी। किसी को कोई संदेह नहीं होना चाहिए।’’
पूर्व पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘भाजपा की गलती नहीं है लेकिन पार्टी के कुछ लोगों की है… यदि वाहन चालक अच्छा न हो तो गाड़ी और उसके निर्माताओं को दोष नहीं दिया जाना चाहिए। भाजपा ने कुछ भी गलत नहीं किया। पार्टी मणिपुर में मजबूत बनी हुई है। केवल कुछ नेताओं ने राज्य को नुकसान पहुंचाया है।’’
भाषा सिम्मी पवनेश
पवनेश

Facebook



