BMC ने मुंबई ब्रिज का ऑडिट करने वाले अधिकारी सहित सहायक इंजीनियर को किया निलंबित

BMC ने मुंबई ब्रिज का ऑडिट करने वाले अधिकारी सहित सहायक इंजीनियर को किया निलंबित

BMC ने मुंबई ब्रिज का ऑडिट करने वाले अधिकारी सहित सहायक इंजीनियर को किया निलंबित
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 pm IST
Published Date: March 15, 2019 1:55 pm IST

मुबई: शिवाजी टर्मिनस के पास गुरुवार रात हुई घटना के बाद मुबई म्युनिसिपल कार्पोरेशन एक्शन ने दो बड़े अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। बीएमसी ने शुक्रवार को आदेश जारी करते हुए कहा है कि कार्यकारी अभियंता एआर पाटिल और सहायक अभियंता एसएफ काकुल्ते को सस्पेंड किया जाता है साथ ही दानों के खिलाफ विभागीय जांच किया जाएगा। बता दें कि बीएमसी ने कार्यकारी अभियंता एआर पाटिल को 2017—18 में इस ब्रिज के ऑडिट के लिए अधिकृत किया था। साथ ही सहायक अभियंता एसएफ काकुल्ते को मरम्मत कार्य के सर्वेक्षण की जिम्मेदारी दी गई थी।

गौरतलब है कि गुरुवार शाम मुंबई के शिवाजी टर्मिनस के पास एक फुट ब्रिज ढह गया, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं, इस हादसे से 34 लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों का उपचार एक निजी अस्पताल में जारी है। घायलों के उपचार का पूरा खर्च सरकार ने वहन करने की बात कही है। साथ ही मृतकों के परिवार को 5 लाख और घायलों को 50—50 हजार रुपए अर्थिक मदद देने का ऐलान किया है।

बीएमसी ने ली जिम्मेदारी
मध्य रेलवे के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ”बीएमसी के शीर्ष अधिकारियों ने स्वीकार किया है कि पुल नगर निकाय के अधिकार क्षेत्र और रखरखाव के अंतर्गत आता है। इसे बनाने या इसके रखरखाव में रेलवे की कोई भूमिका नहीं थी। इसलिए, एफओबी के ढहने के संबंध में रेलवे के अधिकारियों पर लापरवाही का सवाल ही नहीं उठता है।

ढहाया जाएगा पुल
छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस रेलवे स्टेशन को जोड़ने वाले पुल के गिरने के एक दिन बाद बृहन्मुंबई महा नगरपालिका ने पुल को ढहाने का फैसला लिया है। बीएमसी आयुक्त अजय मेहता की अध्यक्षता वाली बैठक में शुक्रवार को सुबह यह भी फैसला लिया गया कि महानगरपालिका के मुख्य इंजीनियर (सतर्कता) पुल के गिरने के कारणों की जांच करेंगे।


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"