राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ में युवक-युवती के शव मिले

राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ में युवक-युवती के शव मिले

राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ में युवक-युवती के शव मिले
Modified Date: January 25, 2026 / 12:18 am IST
Published Date: January 25, 2026 12:18 am IST

जयपुर, 24 जनवरी (भाषा) राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले के एक होटल में युवती-युवती के शव मिलने की घटना सामने आई है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है।

पुलिस के अनुसार यह घटना बहरोड़ थाने के कांकर दोपा गांव के पास स्थित गणगौर मिडवे होटल में हुई। मृतकों की पहचान इंद्र मीणा (20) और मंजू धानका (19) के रूप में हुई है। ये दोनों नारायणपुर इलाके के अजबपुरा गांव के रहने वाले थे।

बहरोड़ के पुलिस उपाधीक्षक सचिन शर्मा ने बताया कि शनिवार दोपहर को पुलिस को सूचना मिली कि एक होटल के कमरे में युवक-युवती के शव फंदे पर लटके मिले हैं।

उन्होंने कहा, ‘पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। एफएसएल टीम को भी बुलाया गया और कमरे से नमूने लिए गए।’

पुलिस के अनुसार इन दोनों ने 22 जनवरी को होटल में कमरा लिया था। शनिवार सुबह इंद्र का एक दोस्त उनसे मिलने आया। बार-बार दरवाजा खटखटाने पर भी कोई जवाब नहीं मिला तो उसने अंदर देखा और दोनों को लटका हुआ पाया। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और बाद में शाम को संबंधित परिवारों को सौंप दिया गया।

भाषा

पृथ्वी रवि कांत


लेखक के बारे में

******** Bottom Sticky *******