बीकानेर में एक ही परिवार के तीन सदस्यों के शव मिले

बीकानेर में एक ही परिवार के तीन सदस्यों के शव मिले

बीकानेर में एक ही परिवार के तीन सदस्यों के शव मिले
Modified Date: March 20, 2025 / 01:37 pm IST
Published Date: March 20, 2025 1:37 pm IST

जयपुर, 20 मार्च (भाषा) राजस्थान के बीकानेर शहर में एक परिवार के तीन सदस्यों के शव उनके घर में मिले हैं। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

जिला पुलिस अधीक्षक कविंद्र सिंह ने बताया कि वल्लभ गार्डन इलाके में एक घर में व्यक्ति का शव कमरे की छत पर लगे हुक से लटका हुआ था जबकि उसकी पत्नी और छोटी बेटी के शव फर्श पर पड़े थे। उन्होंने बताया कि तीनों शव सात से आठ दिन पुराने होने का संदेह है।

मृतकों की पहचान इलेक्ट्रीशियन का काम करने वाले 50 वर्षीय नितिन खत्री, उसकी पत्नी 45 वर्षीय रजनी और 18 वर्षीय बेटी जसिका के रूप में हुई है।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि तीनों पिछले कुछ दिनों से नजर नहीं आ रहे थे और घर से बदबू आने लगी थी। इसलिए पड़ोसियों ने उनके रिश्तेदारों को बुलाया। रिश्तेदार बुधवार रात पहुंचे और घर के अंदर गए। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

तीनों शवों को पीबीएम अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और तीनों की मौत का कारण स्पष्ट नहीं है।

भाषा पृथ्वी नरेश

नरेश


लेखक के बारे में