दो लापता आदिवासी बच्चों के शव जंगल में मिले, शहद इकट्ठा करते समय पेड़ से गिरने का संदेह: पुलिस |

दो लापता आदिवासी बच्चों के शव जंगल में मिले, शहद इकट्ठा करते समय पेड़ से गिरने का संदेह: पुलिस

दो लापता आदिवासी बच्चों के शव जंगल में मिले, शहद इकट्ठा करते समय पेड़ से गिरने का संदेह: पुलिस

:   Modified Date:  March 10, 2024 / 09:30 PM IST, Published Date : March 10, 2024/9:30 pm IST

त्रिशूर, 10 मार्च (भाषा) केरल के त्रिशूर जिले में कुछ दिन पहले लापता हुए दो आदिवासी बच्चों के शव घने जंगली इलाके में मिले हैं। पुलिस ने रविवार को यहां यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि संदेह है कि वे शहद इकट्ठा करते समय पेड़ पर से गिर गए होंगे।

वेल्लीकुलंगरा के पास एक आदिवासी कॉलोनी में रहने वाले नाबालिग लड़कों के शव जंगल में बरामद किए गए।

सस्थमपूवम कादर आदिवासी कॉलोनी के बच्चे दो मार्च से लापता थे।

शनिवार को एक संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान, पुलिस और वन विभाग को उनके शव उनकी बस्ती से लगभग एक किलोमीटर दूर एक वन क्षेत्र में मिले।

पुलिस ने बताया कि सजीकुट्टन (16) और अरुण (9) के शव 200 मीटर की दूरी पर पाए गए। पुलिस को आशंका है कि वे दोनों शहद लेने के लिए पेड़ पर चढ़े और गिर गए।

पुलिस के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ”अरुण का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला और ऐसा लगता है कि उसकी मौत सजीकुट्टन से पहले हुई थी।”

बच्चों के परिवार अपने जीवन-यापन के लिए वनोपज खरीदता है।

भाषा जोहेब रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)