मुख्यमंत्रियों के हेलीपैड के पास मिला बम, मचा हड़कंप, दहशत में लोग
मुख्यमंत्रियों के हेलीपैड के पास मिला बम, मचा हड़कंप, दहशत में लोग: Bomb found near Chief Minister's helipad
Police Recruitment Latest Update
चंडीगढ़ : Bomb found near Chief Minister’s helipad: पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले हेलीपैड के पास सोमवार को एक बिना फटा बम मिलने के बाद बम निरोधक दस्ते को मौके पर भेजा गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नयागांव-कांसल टी-प्वाइंट पर आम के एक बाग में बम मिला है जो हेलीपैड से करीब एक किलोमीटर दूर और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आधिकारिक आवासों से करीब दो किलोमीटर दूर है।
Read More : Aaj Ka Rashifal: आज खुल जाएगी इन तीन राशियों की किस्मत, चारों तरफ से बरसेगा धन
अधिकारियों के अनुसार पुलिस को जैसे ही उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में बम जैसी वस्तु मिलने की जानकारी मिली, एक दल मौके पर पहुंचा और इलाके को घेर लिया। एक बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर भेजा गया। स्थानीय प्रशासन ने सेना को इस बारे में सूचना दे दी है। आपदा प्रबंधन, चंडीगढ़ के नोडल अधिकारी संजीव कोहली ने कहा, ‘‘जब हम पहुंचे और पड़ताल की तो पाया कि यह बिना फटा बम था। हमने इलाके को घेर लिया है। यह जांच का विषय है कि यह यहां कैसे आया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस और बम निरोधक दस्ते की मदद से बम को एक ड्रम में रखा गया है और बालू के बोरों से ढक दिया गया है। सेना को सूचित कर दिया गया है। सेना के अधिकारी आकर इसे देखेंगे।’’ कोहली ने कहा कि किसी कबाड़ विक्रेता द्वारा इसे यहां फेंकने की संभावना को खारिज नहीं किया जा सकता। पंजाब के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ए के पांडेय मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि यह एक गोला है जो चल नहीं पाया। उन्होंने कहा कि इस इलाके में अनेक कबाड़ विक्रेता हैं।
Read More : Aaj Ka Rashifal: आज खुल जाएगी इन तीन राशियों की किस्मत, चारों तरफ से बरसेगा धन
Bomb found near Chief Minister’s helipad : उन्होंने कहा, ‘‘यह इलाका (पंजाब के) मुख्यमंत्री के आवास से करीब ढाई किलोमीटर दूर है। ऐसा नहीं लगता कि किसी ने बम लगाया है।’’ चंडीगढ़ की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनीषा चौधरी ने कहा, ‘‘चंडीगढ़ पुलिस के बम निरोधक दस्ते ने मौके का निरीक्षण किया है और मिली वस्तु की जांच की है। इस वस्तु को सुरक्षित तरीके से अलग कर लिया गया है और हमने चंडीमंदिर में सेना के अधिकारियों को सूचित कर दिया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमने (सेना के) बम निरोधक दस्ते से यहां आने और इसे निष्क्रिय करने का अनुरोध किया है।’’ चौधरी ने कहा कि सेना के अधिकारी ही बता पाएंगे कि यह वस्तु किस प्रकार की है। उन्होंने कहा कि आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाएंगे और पता लगाया जाएगा कि बम यहां कैसे पहुंचा। एसएसपी ने कहा, ‘‘हमने इस इलाके को घेर लिया है और आसपास में रहने वाले लोगों से सावधानी बरतने तथा इस जगह से सुरक्षित दूरी बनाकर रखने का आग्रह किया है।’’

Facebook



