इनामी बदमाश ने पुलिसकर्मी का हथियार छीन गोलियां चलाईं, जवाबी कार्रवाई में घायल

इनामी बदमाश ने पुलिसकर्मी का हथियार छीन गोलियां चलाईं, जवाबी कार्रवाई में घायल

  •  
  • Publish Date - May 16, 2024 / 04:55 PM IST,
    Updated On - May 16, 2024 / 04:55 PM IST

जयपुर, 16 मई (भाषा) जयपुर के दौलतपुरा में पुलिस दल पर गोलियां चलाते हुए उसकी अभिरक्षा से भाग रहा एक अपराधी जवाबी कार्रवाई में घायल हो गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उसके अनुसार बुधवार रात इस घटना में बदमाश के पैर में गोली लगी।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त बजरंग सिंह ने बताया कि जयपुर पुलिस की एक टीम अपराधी राकेश यादव को गुवाहाटी (असम) से जयपुर ला रही थी तथा दौलतपुरा के पास उसने लघुशंका के लिए गाड़ी रूकवाई ।

सिंह ने बताया कि जैसे ही वह और एक पुलिसकर्मी गाड़ी से उतरे, उसने उस पुलिसकर्मी की पिस्तौल छीन ली और गोली चला दी, लेकिन गोली पुलिसकर्मियों को नहीं लगी।

उन्होंने बताया कि साथ चल रहे पुलिसकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी।

सिंह के अनुसार यादव पर एक लाख रुपये का नकद इनाम घोषित है। उसे इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह जयपुर के विद्याधर नगर थाने में दर्ज फायरिंग और एक व्यापारी से फिरौती मांगने के मामले में वांछित था।

भाषा पृथ्वी कुंज

राजकुमार

राजकुमार