#SarkarOnIBC24: ओडिशा में पहली बार खिला ‘कमल’, चंद्रबाबू नायडू ने संभाली Andhra Pradesh की कमान

#SarkarOnIBC24: ओडिशा में पहली बार खिला 'कमल', चंद्रबाबू नायडू ने संभाली Andhra Pradesh की कमान

  •  
  • Publish Date - June 12, 2024 / 11:35 PM IST,
    Updated On - June 12, 2024 / 11:35 PM IST

नई दिल्ली: आंध्रप्रदेश और ओडिशा भी अब उन राज्यों की सूची में शामिल हो गई, जहां बीजेपी या बीजेपी गठबंधन की सरकार है। बुधवार को आंध्रप्रदेश में चंद्रबाबू नायडु ने 24वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। चंद्रबाबू चौथी बार आंध्रप्रदेश की कमान संभालेंगे। वहीं जनसेना प्रमुख और एक्टर पवन कल्याण ने डिप्टी CM पद की शपथ ली। नई सरकार में CM और डिप्टी CM समेत 25 सदस्य होंगे। इसमें TDP के 20, जनसेना के 3 और भाजपा के एक मंत्री शामिल हैं। एक पद खाली रखा गया है। शपथ ग्रहण के तुरंत बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें गले लगाकर बधाई दी। इस दौरान मंच पर अमित शाह, समेत NDA के कई नेता मौजूद रहे।

Read More: CM Mohan Majhi met Naveen Patnaik : ओडिशा के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने पूर्व सीएम नवीन पटनायक से की मुलाकात, शपथ ग्रहण समारोह में किया आमंत्रित 

आंध्रप्रदेश में इस बार बीजेपी ने टीडीपी और जनसेना के साथ गठबंधन कर विधानसभा चुनाव लड़ा था। जिसमें NDA ने 175 सीटों में से 164 सीट एकतरफा जीती थी। इसमें टीडीपी को 135 , पवन कल्याण की जनसेना को 21 और बीजेपी को 8 सीटें मिली थी।

Read More: राजधानी रायपुर में 27 लाख रुपए की लूट, दिनदहाड़े कारोबारी के दफ्तर में घुसे दो बाइक सवार 

जबकि जगन मोहन रेड्डी की YSRCP को केवल 11 सीट मिली, तो कांग्रेस का खाता नहीं खुला।
इधर 24 साल बाद ओडिशा को मोहन मांझी के तौर पर नया मुख्यमंत्री मिला। भुवनेश्वर के जनता मैदान में 52 साल के मोहन चरण मांझी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

Read More: Muskmelon Side Effects: सेहत के लिए नुकसान भी करता है खरबूजा का सेवन, जानें किन लोगों को खाने से करना चाहिए परहेज… 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह सहित दिग्गज कई नेताओं की मौजूदगी में ओडिशा में पहली बार बीजेपी सरकार ने शपथ ली। मोहन मांझी के साथ दो डिप्टी सीएम केवी सिंहदेव और प्रवाती परिदा के अलावा 13 मंत्रियों ने भी शपथ ली। मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने नई सरकार को बधाई दी।

Read More: #SarkarOnIBC24: उपद्रव पर सख्त सरकार..योगी मॉडल से होगा प्रहार! क्या है प्लान और क्यों है अभी से इसका विरोध?

ओडिशा विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की है। 147 सीटों में बीजेपी 78 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। इसके बाद बीजेडी 51, जबकि कांग्रेस 14 सीट जीतकर तीसरे स्थान पर रही। अन्य के खाते में 4 सीट आए हैं।

Read More: Kuwait Fire Update News: कुवैत में हुए आगजनी घटने में अबतक 40 भारतीयों समेत 49 लोगों की मौत, पीएम मोदी जताया दुख, मृतकों के परिवारों के लिए किया मुआवजे का ऐलान 

ओडिशा में मोहन सरकार के शपथ लेने के साथ ही देश की राजनीति में बीजेपी की मजबूत पकड़ और बढ़ते कद का इशारा है। भले इस बार बीजेपी अपने दम पर बहुमत हासिल नहीं कर पाई हो..लेकिन 39 साल पहले 1984 के आम चुनाव में सिर्फ दो सीट जीतने वाली बीजेपी आज लगातार तीसरी बार सरकार बनाने में सफल रही, तो पार्टी अपने बल बूते 14 राज्यों को नियंत्रित करती है, बल्कि यह देश की 41 प्रतिशत आबादी पर भी शासन कर रही है। इसके अलावा बिहार, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, मेघालय, नागालैंड में बीजेपी की गठबंधन वाली सरकार है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस सिर्फ हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना में सिमट कर रह गई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp