अब 5 किलों चावल के बदले मिलेगा सीधे पैसा, कांग्रेस की सरकार एक किलों चावल के बदले देगी 34 रुपये..
BPL families will get money instead of rice
बेंगलुरु: कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सिद्धारमैय्या की सरकार ने फैसला किया है कि अब बीपीएल कार्डधारियों को चावल के बदले उनके खाते में सीधे पैसे ट्रांसफर किये जायेंगे। सरकार के फैसले के मुताबिक़ प्रति किलों चावल के लिए कार्डधारियों को 34 रूपये का भुगतान होगा। (BPL families will get money instead of rice) यह पूरी योजना एक जुलाई से लागू कर दी जाएगी। बुधवार को कर्नाटक के मंत्री एचके पाटिल ने ये जानकारी दी है।
बता दें की प्रदेश की यह अस्थाई व्यवस्था चावल की खरीद नहीं होने की वजह से शुरू की जा रही है। चावल की खरीदी के बाद पुनः पुरानी व्यवस्था को बहाल कर दिया जाएगा।
..तो इस वजह से बढ़ रहे है टमाटर के भाव, अब जाकर हुआ खुलासा, जानें कब तक रहेगा 100 रुपये प्रति किलो
Grih Lakshami Yojana 2023 Karnataka
![]()
दरअसल, कर्नाटक चुनाव के दौरान कांग्रेस ने अपनी 5 गारंटी में प्रदेश के हर गरीब व्यक्ति को 10 किलो मुफ्त चावल देने का ऐलान किया था। लेकिन राज्य सरकार अब तक बीपीएल परिवारों के प्रत्येक सदस्य को केवल पांच किलो चावल ही उपलब्ध करा पाई है, जिसकी आपूर्ति केंद्र द्वारा की जा रही है। इसको लेकर बीजेपी लगातार सिद्धारमैया सरकार पर निशाना साध रही है। (BPL families will get money instead of rice) इस बीच अब कर्नाटक सरकार ने 10 किलो चावल को दो तरह से बांटने की योजना बनाई है। इसमें बीपीएल कार्ड धारक को 5 किलो चावल और 5 किलो चावल के बदले 170 प्रति व्यक्ति देने का फैसला किया है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



