PM Swamitva Yojana
नई दिल्ली: भारत देश की अधिकतर जनसँख्या गाँवो में निवास करती है, जहाँ पर वह अपने मकान को बनाकर रहते है लेकिन उस जगह का कोई दस्तावेज नहीं होता है उनके पास की वह बता सके कि यही उनका जमीन है। इसी को ध्यान में रखकर सरकार ने स्वामित्व योजना को शुरू किया। आज इस पोस्ट में स्वामित्व योजना के बारे में, जानेंगे कि स्वामित्व योजना क्या होता है? (PM Swamitva Yojana in Hindi) स्वामित्व योजना के फायदे क्या है? स्वामित्व योजना का पंजीकरण, एवं स्वामित्व योजना से सम्बंधित अन्य सभी जानकारी प्राप्त करेंगे।
अब डेढ़ लाख नहीं इतने 5 लाख रुपए तक का करा सकते है मुफ्त इलाज, ये वाध्यता हुई खत्म
क्या है पीएम स्वामित्व योजना?
(PM Swamitva Yojana in Hindi)
स्वामित्व योजना ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक गाँव में निवास करने वाले गांववासी को उनके मकान का मालिकाना हक़ प्रदान करता है, जिससे उनके पास एक लिखित दस्तावेज मिलता है जो यह बताता है कि इस जमीन पर उनका अधिकार है। जिसके द्वारा लाभार्थी को बैंक से लोन व अन्य लाभ लेने में आसानी प्राप्त होती है। स्वामित्व योजना के द्वारा ग्राम पंचायत को सुदृढ़ बनाने में सहायता मिलेगी जैसे सड़क, नाली, तालाब, स्कूल, आंगनबाड़ी आदि का भी सर्वे किया जायेगा। स्वामित्व योजना में ड्रोन से पूरा नक्शा तैयार किया जाता है और जहाँ पर जिस व्यक्ति का मकान होता है उसे वही पर मालिकाना हक़ दिया जाता है। स्वामित्व योजना के ही द्वारा ग्राम पंचायत जो अपने योजना व GPDP बनाने में आसानी होगी। (PM Swamitva Yojana in Hindi) स्वामित्व योजना की शुरुआत, प्रधान मंत्री जी के द्वारा 24 अप्रैल 2021 को किया गया था। इसका पूरा नाम है सर्वे ऑफ़ विलेज आबादी एंड मैपिंग विथ इम्प्रोवाइज्ड टेक्नोलॉजी इन विलेज एरिया यानी (SURVEY OF VILLAGES ABADI AND MAPPING WITH IMPROVISED TECHNOLOGY IN VILLAGE AREAS) है।
स्वामित्व योजना का उद्देश्य
स्वामित्व योजना का पंजीकरण कैसे होता है ।
स्वामित्व योजना का पंजीकरण सरकार कई चरणों में अपने कर्मचारियो के द्वारा कराएगी, इसे ड्रोन के माध्यम से पुरे गाँव का मानचित्र तैयार किया जाता है। जिसमे पुरे गाँव को दर्शाया जाता है, लाभार्थी को उसके मौके पर काबिज मकान को देखकर लेखपाल द्वारा पूरे गाँव का डाटा तैयार किया जाता है। जिसका जितना हिस्सा बनेगा उसे उतने हिस्से का (PM Swamitva Yojana in Hindi) स्वामित्व कार्ड दिया जायेगा। जो पूरी तरह से आनलाईन होगा, इस स्वामित्व कार्ड का उपयोग करके अपने अनेको कार्य को किया जा सकता है।