BR Gavai Retirement Today: चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया बीआर गवई का आज रिटायरमेंट.. विदाई समारोह में भावुक होकर कही ये बात, आप भी पढ़ें

CJI BR Gavai Retirement Today: पत्रकारों से बातचीत में जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि उनका सबसे बड़ा फोकस देशभर की अदालतों में लंबित मुकदमों को तेजी से निपटाने पर होगा। उन्होंने कहा कि वे ऐसे मामलों की पहचान करेंगे जो वर्षों से न्यायिक प्रक्रिया को रोक रहे हैं।

BR Gavai Retirement Today: चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया बीआर गवई का आज रिटायरमेंट.. विदाई समारोह में भावुक होकर कही ये बात, आप भी पढ़ें

CJI BR Gavai Retirement Today || Image- Bar and Bench file

Modified Date: November 23, 2025 / 08:01 am IST
Published Date: November 23, 2025 8:01 am IST
HIGHLIGHTS
  • CJI बीआर गवई आज हुए रिटायर
  • जस्टिस सूर्यकांत होंगे नए मुख्य न्यायाधीश
  • विदाई समारोह में भावुक हुए गवई

CJI BR Gavai Retirement Today: नई दिल्ली: भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) बीआर गवई आज सुप्रीम कोर्ट से रिटायर हो रहे हैं। उनका अंतिम कार्यदिवस शुक्रवार को भावुक पलों के बीच पूरा हुआ। गवई ने कहा कि वह चार दशक लंबे अपने न्यायिक सफर के अंत में स्वयं को न्याय का विद्यार्थी समझते हुए इस संस्था से विदा ले रहे हैं।

CJI BR Gavai retirement news: कार्यकाल को बताया संतोषजनक

जस्टिस गवई ने कहा आप सभी की भावनाएं सुनकर मेरी आवाज रुक-सी गई। मैं जब इस अदालत कक्ष से आखिरी बार बाहर जाऊंगा, तो इसी संतोष के साथ जाऊंगा कि मैंने देश के लिए जो कर सकता था, वह किया। उन्होंने अपनी 40 साल की यात्रा वकील से लेकर हाईकोर्ट जज, सुप्रीम कोर्ट जज और अंततः सीजेआई बनने को बेहद संतोषजनक बताया।

Chief Justice BR Gavai retirement update: कल 53वें मुख्य न्यायाधीश लेंगे शपथ

CJI BR Gavai Retirement Today: गौरतलब है कि रविवार, 24 नवंबर को राष्ट्रपति भवन में जस्टिस सूर्यकांत भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेंगे। इस अवसर पर भूटान, केन्या, मलेशिया, नेपाल, श्रीलंका, मॉरीशस और ब्राजील सहित कई देशों के मुख्य न्यायाधीश मौजूद रहेंगे। यह समारोह भारतीय न्यायपालिका के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण होगा।

 ⁠

CJI BR Gavai tenure end details: क्या होगा नए CJI का फोकस?

पत्रकारों से बातचीत में जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि उनका सबसे बड़ा फोकस देशभर की अदालतों में लंबित मुकदमों को तेजी से निपटाने पर होगा। उन्होंने कहा कि वे ऐसे मामलों की पहचान करेंगे जो वर्षों से न्यायिक प्रक्रिया को रोक रहे हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि लोगों को यह समझना चाहिए कि हाईकोर्ट भी संवैधानिक अदालतें हैं, इसलिए सुप्रीम कोर्ट आने से पहले हाईकोर्ट में अपील होनी चाहिए।

CJI BR Gavai Retirement Today: न्यायिक परंपरा में सुधार और आधुनिक दृष्टिकोण पर जोर देते हुए जस्टिस कांत ने कहा कि न्यायपालिका को अधिक पारदर्शी, तेज और प्रभावी बनाने की दिशा में कई कदम उठाए जाएंगे। पुरानी लंबित फाइलें, डिजिटल न्याय व्यवस्था और बेंच की दक्षता ये सभी उनकी प्राथमिकताओं में शामिल होंगी।

इन्हें भी पढ़ें :-

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown