Ahmedabad Plane Crash: Goodbye India… प्लेन क्रैश होने से कुछ देर पहले ही ब्रिटिश कपल ने बनाया था वीडियो, खूब वायरल हो रहा पोस्ट
Ahmedabad Plane Crash: Goodbye India... प्लेन क्रैश होने से कुछ देर पहले ही ब्रिटिश कपल ने बनाया था वीडियो, खूब वायरल हो रहा पोस्ट
British couple's Goodbye India video/Image Credit: IBC24 Customized
- ब्रिटिश कपल का वीडियो वायरल
- वीडियो में जेमी रे मीक अपने बॉयफ्रेंड के साथ थे
- एयर इंडिया AI-171 विमान के क्रैश होने पर 241 लोगों की मौत
British couple’s Goodbye India video: अहमदाबाद में बीते गुरूवार को हुए विमान हादसे ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। मेघानी इलाके में एयर इंडिया AI-171 विमान के क्रैश होने पर उसमें सवार 12 क्रू मेंबर्स समेत 241 लोगों की मौत हो गई। एयर इंडिया ने पुष्टि की है। विमान के क्रैश होने से पहले से लेकर हादसे के बाद के कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इसी कड़ी में एक ब्रिटिश कपल का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो इंडिया टूर की खुशी जाहिर कर रहे थे और वापिस जा रहे थे। उन्हें क्या पता था की उनके लिए आखिरी वीडियो होगा।
Read More: Air Crash Bhumi Chauhan Story: ‘दुर्घटना से देर भली’.. महज 10 मिनट की देर से एयरपोर्ट पहुंची थी भूमि, CISF ने नहीं दी एंट्री, बच गई जान
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि, दो ब्रिटिश नागरिक दिखाई दे रहे हैं, जिन्होंने प्लेन में बैठने से पहले एक वीडियो बनाया। वीडियो में जेमी रे मीक अपने बॉयफ्रेंड के साथ थे। दोनों ने वीडियो में कहा कि ‘हम बहुत खुश हैं और वापिस जा रहे हैं’। गुडबाय इंडिया….मुस्कुराते हुए जेमी ने ये वीडियो बनाया था। वहीं, हादसे का बाद अब ये वीडियो लोगों के रोंगटे खड़े कर रहा है। बता दें कि, ये ब्रिटिश कपल लंदन में Spiritual Wellness Company चलाता था।
Read More: Ahmedabad Air Crash Live Update: 265 लोगों की हो गई मौत.. लेकिन सनातन के ग्रंथ को आंच तक नहीं आई, मलबे से सही सलामत मिला भगवद-गीता..
एयर इंडिया ने पुष्टि करते हुए बताया है कि, विमान हादसे में अब तक 241 लोगों की मौत हो गई है। केवल एक ही शख्स जिंदा बचा है। इसमें 12 क्रू मेंबर्स भी शामिल हैं। बता दें कि, हादसे में गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी की भी मौत हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक, प्लेन में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश सवार थे।इसके अलावा 7 पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक समेत 230 यात्री सवार थे। विमान मेडिकल एंड सिविल हॉस्पिटल की बिल्डिंग से जा टकराया, जिससे
बिल्डिंग में मौजूद 60 से अधिक स्टूडेंट घायल हुए हैं। सभी घायलों का इलाज जारी है।
➡️एयर इंडिया फ्लाइट AI-171 की अहमदाबाद में हुई घातक दुर्घटना से कुछ समय पहले, दो ब्रिटिश नागरिकों ने एक वीडियो क्लिप रिकॉर्ड की थी जिसमें वे कह रहे थे, “खुशी-खुशी, शांति से वापस जा रहे हैं।”
➡️उनका स्वर बेहद उत्साहपूर्ण था। कुछ ही पलों बाद यह यात्रा त्रासदी में बदल गई।
➡️यह… pic.twitter.com/fYDUXIn87Q— IBC24 News (@IBC24News) June 13, 2025

Facebook



