बीएसएफ ने सांबा में टैंक रोधी बारूदी सुरंग को निष्क्रिय किया | BSF defuses anti-tank landmine in Samba

बीएसएफ ने सांबा में टैंक रोधी बारूदी सुरंग को निष्क्रिय किया

बीएसएफ ने सांबा में टैंक रोधी बारूदी सुरंग को निष्क्रिय किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : July 13, 2021/2:37 pm IST

जम्मू, 13 जुलाई (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिले सांबा में एक टैंक रोधी बारूदी सुरंग को एक स्थानीय निवासी द्वारा देखे जाने के बाद निष्क्रिय कर दिया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

अधिकारियों ने बताया कि एक ग्रामीण ने अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास गैलार्ड सीमांत गांव स्थित अपने खेत में जंग लगी टैंक रोधी बारूदी सुरंग देखी और तुरंत बीएसएफ के जवानों को सूचित किया।

उन्होंने बताया कि बीएसएफ की एक टीम मौके पर पहुंची और बारूदी सुरंग को निष्क्रिय कर दिया गया। उन्होंने बताया कि इससे एक बड़ा हादसा टल गया।

भाषा अमित माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers