बीएसएफ के महानिदेशक ने जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा की |

बीएसएफ के महानिदेशक ने जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा की

बीएसएफ के महानिदेशक ने जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:02 PM IST, Published Date : September 17, 2021/9:44 pm IST

जम्मू, 17 सितंबर (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक पंकज कुमार सिंह ने शुक्रवार को यहां भारत-पाक सीमा पर अग्रिम क्षेत्रों का दौरा किया तथा सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

गत 25 अगस्त को बीएसएफ महानिदेशक का पद संभालने के बाद यह सिंह का जम्मू के सीमांत क्षेत्र का पहला दौरा है। वह अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के अपने दो दिन के दौरे पर बृहस्पतिवार को यहां फ्रंटियर मुख्यालय पहुंचे थे।

सिंह ने बृहस्पतिवार को सांबा और कठुआ सेक्टरों के अग्रिम क्षेत्रों का दौरा किया और सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया।

बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘आज बीएसएफ महानिदेशक ने अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में आर एस पुरा और अरनिया सेक्टरों का दौरा किया तथा हालात की समीक्षा की।’’

बीएसएफ महानिदेशक बल के साथ जम्मू फ्रंटियर के महानिरीक्षक एन एस जामवाल और अन्य अधिकारी थे।

जामवाल ने बीएसएफ महानिदेशक को मौजूदा सुरक्षा परिदृश्य में आर एस पुरा तथा अरनिया सीमावर्ती क्षेत्रों के प्रबंधन की जटिलताओं से अवगत कराया।

उन्होंने कहा कि महानिदेशक ने बीएसएफ जवानों की तैनाती की भी समीक्षा की।

सिंह ने आर एस पुरा और अरनिया सीमावर्ती क्षेत्रों के आइक नाला, फलकू नाला और अन्य क्षेत्रों का दौरा किया तथा यूनिट कमांडरों से बातचीत की।

महानिदेशक ने ‘सैनिक सम्मेलन’ के माध्यम से जवानों से संवाद किया।

भाषा वैभव पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)